पेपर के लिए कैसी तैयारी करें बोर्ड परीक्षा 2024

दोस्तो जब हमारी परीक्षा चल रही होती है और हमारे पास बहुत कम समय होता है इतना कि, केवल हम विषय को अथवा टॉपिक को केवल दोहरा सकते हैं | ऐसी स्थिति में प्रत्येक विद्यार्थी को यह पता होना चाहिए कि उसे किस टॉपिक को कितना पढ़ना है ?और कितने ऐसे टॉपिक हैं जिन पर उसे सबसे ज्यादा ध्यान देना है ,किस प्रकार के टॉपिक को छोड़ देना है, आदि सभी बातों पर आज चर्चा करेंगे |
दोस्तो जब आप परीक्षा देने जाएं तब आपका ‘आत्मविश्वास’ परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण होता है आपको अपनी तैयारी पर और खुद पर विश्वास होना चाहिए कि आप बेहतर से बेहतर कर पाएंगे | क्योंकि अक्सर ऐसा कहा जाता है हम जैसा सोचते हैं हम वैसे ही बन जाते हैं , कहा जाता है कि जो हम सोच सकते हैं वह हम कर भी सकते हैं इसी प्रकार आपको हमेशा पॉजिटिव सोच रखने हैं और परीक्षा की तैयारी पर अपना सबसे ज्यादा फोकस रखना है |

गणित के पेपर में टॉपिक को कैसे पढ़ कर जाएं ?

दोस्तों गणित कई विद्यार्थियों के लिए बहुत ही टेढ़ा विषय है अक्सर कई विद्यार्थी इस विषय को बहुत ही कम पसंद करते हैं और कई विद्यार्थी इसको बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं | दोस्तों गणित हमारे जीवन का मूलभूत वह विषय है जिसकी हमें हमेशा जरूरत पड़ती है| दोस्तों जब भी आप गणित की परीक्षा देने को जाएं तो परीक्षा देने से पहले आप अपनी तैयारी के कुछ समय पहले गणित के मूलभूत कांसेप्ट और गणित में प्रयोग होने वाले सूत्र इनका अध्ययन आप अच्छे तरीके से कर सकते हैं तो आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं | दोस्तों गणित विषय में अच्छे अंक लाने के लिए आपका बार-बार अभ्यास करना बहुत आवश्यक होता है | किसी भी विषय की तैयारी करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि किस विषय से क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है | क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है इसके बारे में आप परीक्षा के ब्लूप्रिंट के द्वारा पता लगा सकते हैं और सिलेबस भी परीक्षा की तैयारी में आपका महत्वपूर्ण योगदान देता है |

कक्षा 9 हिंदी व्याकरण एमपी बोर्ड वार्षिक पेपर 2024 MP Board Hindi 9th Class

परीक्षा से 1 दिन पहले रात भर पढ़ते रहे तो ?

दोस्तों परीक्षा से एक या दो दिन पहले रात- रात भर जाग कर पढ़ना आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता इसका सेहत पर आपका बुरा असर पड़ सकता है | कई बार तो कई विद्यार्थी परीक्षा के 1 दिन पहले रात भर पढ़ते रहने के बाद परीक्षा से वंचित रह जाते हैं क्योंकि वे सुबह परीक्षा के लिए उठे ही नहीं पाते | दोस्तों यदि आपने पूरे वर्ष भर परीक्षा की तैयारी की है तो 1 दिन के रात भर पढ़ने से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर आपने पूरे वर्ष भर तैयारी नहीं की है तो आप 1 दिन की तैयारी से परीक्षा को हासिल नहीं कर सकते | दोस्तों परीक्षा की बेहतर से बेहतर तैयारी के लिए आपको प्रतिदिन नियमित रूप से तैयारी करनी पड़ेगी उसके बाद ही आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं |

परीक्षा में पास करने के लिए किसकी पूजा करें ?

दोस्तो परीक्षा हर विद्यार्थी के जीवन का वह महत्वपूर्ण विषय में बताएं जिससे वह अपने जीवन में पूरी तरीके से ढाल लेता है विद्यार्थी को पता होता है की परीक्षा होती क्या है | जहां परीक्षा कई विद्यार्थियों के जीवन को संभाल देती है वहीं कई विद्यार्थियों के जीवन को मात्र उनकी छोटी सी गलती के कारण उनका जीवन अलग ही दिशा की ओर लौट जाता है | कई विद्यार्थी एक बार फेल होने के वजह से दोबारा कभी प्रयास ही नहीं करते कई विद्यार्थी फेल होने के कारण को जानने का प्रयास ही नहीं करते और रास्ता भटक जाते हैं |

कक्षा 11 जीव विज्ञान और केमिस्ट्री पेपर एमपी बोर्ड 2024 वार्षिक

दोस्तों शायद आपने कभी सुना हो कि किसी देवता की पूजा करने से आप परीक्षा में पास हो सकते हैं तो जहां तक मेरा मानना है ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता क्योंकि परीक्षा आपको देनी होती है देवताओं को आकर नहीं | दोस्तो अगर कोई कहे महादेव की पूजा करने से आप परीक्षा में पास हो जाएंगे अथवा सरस्वती माता की पूजा करने से आप परीक्षा में पास हो जाएंगे तो ऐसा भ्रम अपने मन में बिल्कुल भी ना पालें क्योंकि, आप किसी की सहायता से कभी पास नहीं हो सकते आपकी सहायता कोई तभी कर सकता है जब आप खुद मेहनत करेंगे | बार-बार अभ्यास करना सफलता का बहुत बड़ा राज होता है यदि आप बार-बार किसी विषय का अभ्यास करते हैं और मेहनत करते हैं तो आप सफलता की सीढ़ी पर निश्चित रूप से पहुंच जाएंगे |

परीक्षा से पहले रिवीजन –

दोस्तों परीक्षा में किसी भी विषय का रिवीजन प्रत्येक पेपर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है अगर आप परीक्षा से पहले रिवीजन कर के नहीं जाते हैं तो आप परीक्षा में कभी भी इतना अच्छा इसको नहीं ला पाएंगे जितना आप रिवीजन कर के ला सकते हैं | दोस्तों एक बार कोई भी टॉपिक सीखने के बाद एक निश्चित समय अंतराल पर आपको उस टॉपिक को रिवीजन करना बहुत महत्वपूर्ण होता है यदि आप उस टॉपिक का समय समय पर रिवीजन करते रहते हैं तो आप कभी भी उस टॉपिक को भूल नहीं पाएंगे | यदि एक बार किसी टॉपिक को सीखने के बाद कभी भी रिवीजन नहीं किया जाएगा तो आप उस टॉपिक को भूल जाएंगे |

कक्षा 9th संस्कृत विषय की तैयारी कैसे करें? एमपी बोर्ड वार्षिक पेपर 2024

पेपर के लिए टॉपिक कैसे पढ़कर जाएं –

परीक्षा से पहले यह तो निश्चित है कि आप पूरा विषय एक दिन में पढ़कर नहीं जा सकते लेकिन यदि आपने उस विषय को पहले से सीख रखा है अथवा अच्छी तैयारी कर रखी है तो आप उस विषय को रिवीजन करके परीक्षा में बैठ सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं | रिवीजन परीक्षा की कुंजी है जिसमें विद्यार्थी 95% से अधिक अंक लाने में विश्वास रखते हैं | दोस्तों अगर कोई विद्यार्थी रिवीजन को परीक्षा के बिल्कुल 1 दिन पहले आप पूरा विषय रिवाइज करना चाहते हैं तो आप इतने बड़े धुरंधर नहीं हैं कि 1 दिन में पूरे विषय को रिवाइज कर लेंगे इसलिए आपको परीक्षा से पहले दो-चार दिन 10 दिन और इससे पहले से रिवाइज करते रहना जरूरी होता है | यदि आप परीक्षा से बहुत दिन पहले रिवीजन करते रहेंगे तो परीक्षा के नजदीक आते-आते आप पूरे विषय काे रिवीजन कर पाएंगे | दोस्तों परीक्षा से पहले रिवीजन करने के लिए आप समय अनुसार हर टॉपिक को पढ़ सकते हैं और सीख सकते हैं |

कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान एमपी बोर्ड वार्षिक पेपर 2024

परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा कैसे लिखें ?

दोस्तों कई विद्यार्थी सोचते हैं कि परीक्षा में ज्यादा लिखने से ही अंक मिलते हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता परीक्षा में किसी भी प्रश्न का उत्तर ज्यादा से ज्यादा शब्दों में लिखने से आपको अच्छे अंक नहीं मिलते हैं | कई विद्यार्थी सोचने लगते हैं कि चेक करने वाला यह देखता है कि कितना ज्यादा लिखा है उसी हिसाब से वह नंबर देता है तो वह विद्यार्थी गलत सोचते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता | परीक्षक हमेशा एक्सपेक्टेड शब्दों के साथ उत्तर को देखता है जितने शब्दों में उत्तर की आवश्यकता है और उतने ही शब्दों में उत्तर लिखा गया है तो परीक्षक निश्चित रूप से उचित अंक देगा | अगर विद्यार्थी शब्द सीमा की जरूरत से अधिक शब्दों में उत्तर को लिखता है तो परीक्षक कभी भी उचित अंक नहीं देगा | दोस्तों परीक्षा में जरूरी होता है कि आप एक्सपेक्टेड शब्दों के साथ पुत्तर को लिखें जितना जरूरी है प्रश्न के लिए उतने शब्दों में उत्तर को लिखें | आपका उत्तर ज्यादा बड़ा ना होकर उसमें इस प्रकार के शब्द होना चाहिए की परीक्षक का मन खुश हो जाए |

कक्षा 9 हिंदी विषय की तैयारी कैसे करें? एमपी बोर्ड 2024 वार्षिक

Important प्रश्न कैसे सीखे ?

दोस्तों परीक्षा से पहले तैयारी करने के दौरान आपको पता होना चाहिए की इंपोर्टेंट प्रश्नों को किस तरीके से सीखा जाए | दोस्तों परीक्षा में सिलेबस का तैयारी करने के लिए बहुत बड़ा योगदान होता है | सिलेबस के द्वारा आप को पता चलता है कि किस टॉपिक पे क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है | यदि आप सिलेबस को समझ पाएंगे तो आप निश्चित रूप से पता लगा पाएंगे कि किस टॉपिक से कौन से प्रश्न इंपोर्टेंट हैं और कौन से प्रश्न इंपोर्टेंट नहीं है | दोस्तों पढ़ाई करने के लिए और ज्ञान के लिए किताब का हर प्रश्न और हर टॉपिक इंपोर्टेंट होता है लेकिन अगर आपको निश्चित रूप से बेहतर तैयारी करना है और परीक्षा में बेहतर स्कोर लाना है तो आपको एक निश्चित रणनीति से तैयारी करनी होगी | दोस्तों इंपोर्टेंट प्रश्न सीखने के लिए आपको बार-बार उनका अभ्यास करना बहुत जरूरी होता है |

Class 11th Chemistry Viral Paper Half Yearly Exams 2024

प्रीवियस ईयर पेपर से सहायता –

दोस्तों प्रीवियस ईयर पेपर अच्छी तैयारी के लिए रामबाण साबित होते हैं क्योंकि प्रीवियस ईयर के पेपर से आप मोस्ट एक्सपेक्टेड प्रश्न देख सकते हैं ,समझ सकते हैं, जो प्रश्न परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं, जिन पर सबसे ज्यादा कमांड होती है इस प्रकार के प्रश्न समझ कर आप उसी के अनुसार अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं | प्रीवियस ईयर के पेपर पर आप समझ सकते हैं कि पेपर किस तरीके का आता है? कितने प्रश्न आते हैं? पेपर का क्या पैटर्न है? छोटे प्रश्न किस तरीके के आते हैं बड़े प्रश्न किस तरीके के आते हैं बहुविकल्पी प्रश्न किस तरीके के आते हैं आदि सभी प्रश्नों को आप बड़ी आसानी के साथ समझ सकते हैं और अगली परीक्षा के लिए आप बेहतर रूप से प्रश्नों को सीख सकते हैं |

एमपी बोर्ड कक्षा 12 फिजिक्स वार्षिक परीक्षा रियल पेपर 2024

परीक्षा के 1 दिन पहले कैसे तैयारी करें –

दोस्तों परीक्षा के 1 दिन पहले परीक्षा की पूरी तैयारी कभी भी कोई भी विद्यार्थी नहीं कर सकता और ना ही कोई विद्यार्थी इतना बुद्धिमान होता है कि 1 दिन में परीक्षा के लिए उतना कुछ पढ़कर परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें | दोस्तों अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी परीक्षा के 1 दिन पहले बेहतर रूप से कर सकता है तो उसने परीक्षा के लिए बेहतर रूप से बहुत दिन अथवा बर्थ भर्ती तैयारी की होगी इसके बाद ही वह परीक्षा के 1 दिन पहले एक रणनीति से और सिस्टमैटिक तरीके से परीक्षा के लिए बेहतर रूप से अपने विषयों को दोहरा सकता है | दोस्तों किसी भी विषय का दोहराना परीक्षा की बेहतर तैयारी का दूसरा रूप है अगर आप किसी टॉपिक को पढ़कर बार-बार उसे दोहराते रहते हैं तो आप उस टॉपिक को बेहतर रूप से याद रख पाएंगे |

परीक्षा से 1 दिन पहले कैसे दोहराएं –

दोस्तों परीक्षा से 1 दिन पहले आप रात दिन पढ़ाई भी नहीं कर सकते इसके लिए आपको एक रणनीति से और स्मार्ट तरीके से अर्थात कंसंट्रेट होकर 2 से 3 घंटे में पूरे विषय को दोहराना पड़ेगा | पूरे विश्व को दोहराने के लिए आप कंसंट्रेट तरीके से यदि दोहराते हैं और सीखने का अथवा पढ़ने का प्रयास करते हैं तो आप जरूर कर पाएंगे आप लगातार 2 से 3 घंटे के बाद 10 घंटे 8 घंटे इतना ज्यादा नहीं पढ़ सकते अगर आप 8से 10 घंटे पढ़ेंगे तो हो सकता है आप परीक्षा से वंचित रह जाएं | दोस्तों परीक्षा से 1 दिन पहले आपको अपनी हेल्थ पर भी विशेष ध्यान देना होता है आप हद से ज्यादा नहीं पढ़ सकते आपको उतना ही पढ़ना पड़ेगा जितना आपका शरीर आपके लिए तैयार रहेगा यदि आप अपने शरीर और दिमाग की कैपेसिटी के अलावा पढ़ते हैं तो आप निश्चित रूप से बीमार हो सकते हैं और परीक्षा से दूर भी जा सकते हैं |

एमपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा |

पेपर से पहले तैयारी –

दोस्तों परीक्षा में सर्वप्रथम बैठने से पहले अथवा जब आपका पहला पेपर हो तो आपको बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनको दिमाग में रखना चाहिए और ध्यान में रखना चाहिए बहुत जरूरी होता है| दोस्तों जब आपका प्रथम पेपर हो तब आपको पेपर संबंधित जो निर्देश होते हैं उनको ध्यान में जरूर रखना चाहिए | जैसे पेपर में उपयोग होने वाले में पेन से संबंधित क्या सावधानी रखना है पेपर में पेंसिल का कहां प्रयोग करना है और पेपर में किस कलर के पेन का प्रयोग करना है किस प्रकार के कलर का प्रयोग नहीं करना आदि सभी निर्देशों को जरूर ध्यान में रखना है | यदि आप परीक्षा में दिए गए निर्देशों के अनुसार परीक्षा नहीं देते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती भी कर सकते हैं जिसका परिणाम आपको भुगतना पड़ेगा और आप परीक्षा से वंचित रह सकते हैं आपका परीक्षा परिणाम हो सकता है कभी आए ही ना | पेपर में दिए जाने वाले निर्देशों के अनुसार ही आपको कॉपी में प्रश्नों के उत्तर शब्द सीमा के अनुसार ही देना है कि इस प्रश्न को कितना लंबा देना है कि इस प्रश्न को कितना छोटे शब्दों में देना है आदि सभी बातों को आप को ध्यान में रखकर ही परीक्षा देना है |

Leave a Comment