कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान एमपी बोर्ड वार्षिक पेपर 2024

दोस्तों सामाजिक विज्ञान का ही विद्यार्थियों को बहुत ही बोरिंग सब्जेक्ट लगता है | जहां तक मेरा मानना है यदि हमें सामाजिक विज्ञान के पढ़ने का तरीका उसे समझने का सही ज्ञान हो तब यह सब्जेक्ट बहुत ही इंटरेस्टेड लगता है | 200 सामाजिक विज्ञान की विषय को चार भागों में विभाजित किया जाता है -इतिहास ,भूगोल, नागरिक शास्त्र ,अर्थशास्त्र इन सभी विषयों सामाजिक विज्ञान में रखा जाता है |

दोस्तों सामाजिक विज्ञान में कई विद्यार्थियों को इतिहास विषय बहुत ही कठिन लगता है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि इतिहास विषय को सीखने का सही ज्ञान हो तब यह विषय बहुत ही सरल लगने लगता है | दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं इतिहास विषय में पुराने समय में होने वाली घटनाओं का अध्ययन किया जाता है | दोस्तों इतिहास की घटनाओं को रट कर किसी भी प्रकार से लंबे समय तक याद नहीं रखा जा सकता | दोस्तों अगर इतिहास की घटनाओं को और इतिहास के प्रश्नों को लंबे समय तक याद रखना है तब ऐसे में हमें इतिहास को गहराई से समझना और इतिहास को पढ़ने का सही तरीका मालूम होना चाहिए | वक्त जहां तक मेरा मानना है यदि इतिहास में आप 95% से अधिक अंक लाना चाहते हैं तब आपको इतिहास में प्रश्नों को सीखने की सही रणनीति जरूर आना चाहिए | एक अच्छी स्ट्रेटजी के अनुसार आप इतिहास के प्रश्नों को एवं उसकी घटनाओं को लंबे समय तक याद रख सकते | दोस्तों इतिहास की घटनाओं को लंबे समय तक याद रखने के लिए आपको सबसे महत्वपूर्ण है कि आप उनकी घटनाओं की सन को जरूर याद रखें | इतिहास की घटनाओं में याद रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि कौन सी घटना किस समय और कहां हुई | दोस्तों इतिहास की घटनाओं को याद रखने के लिए आपको इतिहास की प्रत्येक घटना को कहानी के अनुसार समझना पड़ेगा | यदि आप इतिहास की घटनाओं को कहानी के तौर पर समझेंगे तब आप इतिहास की घटनाओं को लंबे समय तक याद रख सकते हैं |

कक्षा 9th सामाजिक विषय में 95% अंक कैसे लाएं ?

दोस्तों इतिहास विषय में कई विद्यार्थी भूगोल विषय को बहुत ही कठिन मानते हैं | दोस्तों कई विषय ऐसे होते हैं कि जब तक हम उनको अच्छे से समझ नहीं लेते तब तक हमें वह विषय हमेशा कठिन ही लगता है | दोस्तों वर्तमान समय में कई स्कूली संस्थाओं में शिक्षकों के द्वारा किसी भी विषय को सरल तरीके से नहीं समझाया जाता | वर्तमान समय में एजुकेशन सिस्टम इतना घटिया हो गया है कि पढ़ने के तौर तरीके और समय विद्यार्थियों की पढ़ाई पर किस तरीके से ध्यान दिया जाए इन सभी बातों पर शिक्षा विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है | वर्तमान समय में एजुकेशन सिस्टम इतना खराब गया है हो गया है कि विद्यार्थियों के भविष्य से सीधा खिलवाड़ हो रहा है | दोस्तों आपको बता दें कि लगातार पढ़ते रहने से कोई भी विषय कितना भी कठिन हो यदि हम उस विषय को सीखने का प्रयास करते रहेंगे तब कठिन से कठिन विषय हमारे लिए सरल हो जाएगा | दोस्तों भूगोल को समझने के लिए हमें भूगोल को प्रैक्टिकली रूप से समझना होगा | दोस्तों भूगोल में भौगोलिक संरचनाओं का वर्णन किया जाता है जिसमें मैप के माध्यम से भी भूगोल को आसानी से समझ सकते हैं |

दोस्तों अब बात आती है नागरिक शास्त्र की जो कि एक अहम् हिस्सा है | दोस्तों नागरिक शास्त्र में हमारे जीवन से जुड़े हुए बहुत से अधिकार होते हैं जिनको समझना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है | दोस्तों नागरिक शास्त्र में संविधान का वर्णन किया जाता है जिसमें हमारे अधिकारों का वर्णन किया जाता है | दोस्तों नागरिक शास्त्र को समझने के लिए आपको रटने की कोई जरूरत नहीं है | नागरिक शास्त्र को पढ़ने का और समझने का सही ज्ञान हो तो आप बड़े से बड़े प्रश्नों को आसानी से सीख सकते हैं | दोस्तों नागरिक शास्त्र को आप अपने जीवन से जोड़कर प्रश्नों को आसानी से सीख सकते हैं | दोस्तों नागरिक शास्त्र में राजनीति शास्त्र में राजनीति विज्ञान से संबंधित सिद्धांतों का वर्णन किया जाता है जिन को समझ ना हमारे लिए अति आवश्यक होता है |

Topic By Topic Monthly Revision

दोस्तों राजनीति विज्ञान में नागरिकों के क्या अधिकार हैं सरकार के क्या कर्तव्य हैं आदि बहुत सी चीजें होती हैं जिनको समझना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है | दोस्तों राजनीति विज्ञान में राजनीति के अतीत और वर्तमान के सिद्धांतों का वर्णन किया जाता है | दोस्तों कई विद्यार्थियों को राजनीति विज्ञान बिल्कुल समझ में नहीं आती राजनीति विज्ञान को समझने के लिए आपको राजनीति को गहराई से और कंसंट्रेट तरीके से पढ़ना होगा | दोस्तों राजनीति को जब भी आप पढ़ें और समझें तब अपने जीवन से संबंधित उन तथ्यों को जोड़कर समझने का प्रयास करें | दोस्तों जब राजनीति शास्त्र समझ में ना आए तब ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है | दोस्तों राजनीति विज्ञान को समझने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी लेकिन यह विषय आपको बहुत ही रोचक लगने लगेगा | दोस्तों जब भी आप किसी विषय को सीखें तब उसे कुछ समय बाद रहने का प्रयास जरूर करें नहीं तो आपको चीजें भूलने लगेगी |

दोस्तों इसके बाद अब बात आती है कि अर्थशास्त्र को कैसे समझे –

दोस्तों अर्थशास्त्र एक ऐसा विषय है जिसको जानने की जिज्ञासा विद्यार्थियों में तो होती ही है साथ ही सामान्य लोगों में भी इसको जानने की बहुत ज्यादा जिज्ञासा होती है कि अर्थशास्त्र आखिर में क्या है? अर्थशास्त्र की क्या परिभाषा है? दोस्तों कई लोग सोचते हैं कि अर्थशास्त्र पैसे के लेनदेन से संबंधित और आर्थिक समस्याएं जो होती हैं उसी के बारे में जिस विषय का अध्ययन किया जाता है उसे ही अर्थशास्त्र कहा जाता है | दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है पैसे के लेनदेन से संबंधित अध्ययन को अर्थशास्त्र नहीं बोला जाता है |

एमपी बोर्ड वार्षिक पेपर 2024

दोस्तों अर्थशास्त्री एक ऐसा होता है जिसमें हमारे जीवन से संसाधनों के बारे में बताया जाता है हमारे जीवन में क्या आवश्यकता है क्या आवश्यकता नहीं है हमारे संसाधन कितने सीमित हैं | हमारी इच्छाएं कितनी असीमित हैं हमारी असीमित इच्छाओ और संसाधनों पर कैसे तालमेल बिठाए ऐसी सभी बातों का अध्ययन किया जाता है | दोस्तों अर्थशास्त्र एक ऐसा विषय है जो हमारे व्यवसाय , राष्ट्र और सरकार आदि के साथ भी अर्थशास्त्र अहम भूमिका रहती हैं| दोस्तों अर्थशास्त्र को आसान भाषा में समझने का प्रयास करें तो यदि हमारे पास ₹1000 हैं तब इन पैसों को कहां खर्च करना है कितने पैसों को बचा कर रखना है भविष्य के लिए यह पैसे कहां काम आ सकते हैं इसी प्रकार की रणनीति ही अर्थशास्त्र की श्रेणी में आती है |

वहीं दूसरी तरफ अगर हम व्यवसाय की बात करें तब व्यवसाय में कितने पैसों को इन्वेस्टमेंट करना है कहां पर पैसों को बचा कर रखना है व्यवसाय किस तरीके से भविष्य में हमारे लिए उपयोगी हो सकता है इसी तरीके की सारी बातें अर्थशास्त्र की श्रेणी में आती है जिनको सीखना हमारे जीवन में बहुत जरूरी होता है| दोस्तों यदि हम परीक्षा की दृष्टि से अर्थशास्त्र के प्रश्नों को समझने का प्रयास करें तब जब भी आप अर्थशास्त्र को समझे तब अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण टॉपिक को अपने जीवन से जुड़कर और उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करें | दोस्तों अर्थशास्त्र को समझना एक प्रकार से टेढ़ी खीर है क्योंकि वर्तमान समय में शिक्षा का प्रचलन बहुत ही घटिया तरीके से होने लगा है | वर्तमान समय में कोई भी शिक्षक अर्थशास्त्र को आसान भाषा में समझाने का प्रयास ही नहीं करता विद्यार्थियों को चैप्टर वाइज लिखवा देता है और विद्यार्थी लिखते रहते हैं | कभी भी शिक्षक आसान भाषा में किसी टॉपिक को समझाने का प्रयास ही नहीं करते हैं | दोस्तों जब भी आप अर्थशास्त्र को स्तंभ हैं अथवा पढ़ें तब आपको जो टॉप एक महत्वपूर्ण लगे उसको आप अंडर लाइन करते जाएं और सीखने के बाद दोहराने का प्रयास जरूर करें |

सामाजिक विज्ञान को कितना समय दें – 2024

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि आप किस विषय को कितना समय देते हैं यदि आप किसी एक विषय को ज्यादा समय देते हैं तब आपके लिए यह बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है | दोस्तों आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर आने के लिए आपको प्रत्येक के विषय को समय के अनुसार एक अच्छी रणनीति से पढ़ना पड़ेगा | दोस्तों परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आपको सामाजिक विज्ञान के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय देना चाहिए | इतने समय में आपको जब भी सामाजिक विज्ञान को पढ़ें तब आपको एक बेहतर रणनीति से सामाजिक विज्ञान को समझना होगा | दोस्तों 1 घंटे से ज्यादा समय आपको प्रति देने देना होगा किसी एक दिन पढ़ने से आप कभी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं ला सकते | दोस्तों कोशिश यही रहे कि आप प्रतिदिन पढ़ने का प्रयास करें और समय-समय पर प्रश्नों को दोहराने का प्रयास जरूर करते रहें यदि आप नहीं दोहराएंगे तब आप सीखे हुए प्रश्नों को भूल जाएंगे | दोस्तों पड़ी हुई चीज को दोहराना हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है |

बहुविकल्पीय प्रश्न कहां से याद करें ? 2024

दोस्तों परीक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है कि आप बहुविकल्पीय प्रश्नों को जितना हो सके NCERT किताब के साथ आपको प्रश्न बैंक के सभी विकल्प को सीखने का प्रयास करना है | दोस्तों विकल्प पर आप जितना ज्यादा अध्ययन करेंगे आपके लिए परीक्षा की दृष्टि से उतना ही सुलभ रहेगा | दोस्तों जब भी आप लंबे प्रश्नों को सीखते हैं तब उस प्रश्न में कुछ महत्वपूर्ण लाइने होती हैं जो की विकल्प की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती हैं सीखते समय जब आपको लगे कि यह प्रश्न विकल्प न पूछा जा सकता है तब आप वहां पर अंडर लाइन कर सकते हैं | अंडर लाइन करने से जब भी आप प्रश्न को दोहराएंगे तब आपकी नजर उस लाइन पर जरूर जाएगी और आपके विकल्प भी तैयार होते रहेंगे |

अति लघु उत्तरीय प्रश्न कैसे सीखें ? 2024

दोस्तों आपको बता दें कि अति लघु उत्तरीय प्रश्न जो 2 अथवा 3 अंक के होते हैं तब आपको याद रखना है कि इन प्रश्नों को इस तरीके से सीखा जाए | दोस्तों जब भी आप किस प्रकार के प्रश्नों को सीखें तब आपको NCERT पुस्तक पर विशेष ध्यान देना है क्योंकि इस पुस्तक से आपका एक भी प्रश्न बाहर नहीं जा सकता और आप परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं | दोस्तों सामाजिक विज्ञान में कई प्रश्न ऐसे होते हैं जिनको सीखना थोड़ा सा कठिन होता है | दोस्तों कठिन प्रश्नों को सीखने के लिए आप उनको लिखकर सीख सकते हैं दोस्तों लिखने के बाद आप जिस प्रश्न को सीखते हैं तब उसमे में होने वाली गलती को भी सुधार सकते हैं |

दोस्तों जब भी हम कोई चीज लिखकर सीखने का प्रयास करते हैं तब वह चीज हमें लंबे समय तक याद रहती है | दोस्तों कई बार क्या होता है कि 2 से 3 अंक वाले प्रश्न में भी हम शब्द सीमा से कहीं ज्यादा उत्तर को परीक्षा में लिख देते हैं | दोस्तों शब्द सीमा से ज्यादा लिखने के बाद आपका समय तो नष्ट होता ही है साथ ही आपको जितनी शब्द सीमा के लिए निर्देश में दिया गया है इतने ही अंक आपको दिए जाएंगे| दोस्तों आपको याद रखना है कि शब्द सीमा से ज्यादा नहीं लिखना है अगर आप शब्द सीमा से ज्यादा लिखते हैं तब आपके लिखने से कुछ नहीं होगा कुछ विद्यार्थियों का मानना है कि जितना ज्यादा लिखेंगे उतने ही अंक मिलेंगे जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता आपको शब्द सीमा के अनुसार ही अंक दिए जाएंगे | दोस्तों अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को सीखने के लिए आप प्रीवियस ईयर के पेपर को देख सकते हैं कि किन प्रश्नों को सबसे ज्यादा बार पूछा गया है | प्रीवियस ईयर के पेपर से आप सबसे ज्यादा बार आने वाले प्रश्नों को समझ सकते हैं और सीख सकते हैं जो आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होते हैं | दोस्तों प्रश्न बैंक कि मैं भी आप इस प्रकार के प्रश्नों को देख सकते हैं और सीख सकते हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं |

Leave a Comment