एमपी बोर्ड 2024 कक्षा 10 का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा |

नमस्कार दोस्तों एमपी बोर्ड का रिजल्ट तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है |
यानि 15 अप्रैल के पहले आपका रिजल्ट जारी किया जाएगा |
दोस्तों एमपी बोर्ड का रिजल्ट तैयार भी हो चुका है |
दोस्तों एमपी बोर्ड रिजल्ट इस साल कितना परसेंटेज आएगा |
दोस्तों इस बार Results 90 से 95 परसेंटेज रह सकता है |

शिक्षा मंत्री की घोषणा

दोस्तों शिक्षा मंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस बार छात्रों को बहुत कम फेल किया जाएगा |
छात्रों का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ था और परीक्षाएं आफलाइन की गई थी | यह खबर छात्रों के लिए बहुत बड़ी है | और छात्र अपनी पढ़ाई फिर से शुरू कर देना जिससे अगली क्लास का भी रिजल्ट अच्छा ही होना चाहिए |

अब बात करेंगे 6 प्रश्नों में आपको सभी अंक दिए जाएगें |

दोस्तों 6 प्रश्नों में जिन छात्रों ने गलत उत्तर दिए उन सभी को अंक दिए जाएगें |
और सभी छात्र पास होगें |

कक्षा 12 मैरिट में आए छात्रों को लैपटॉप मिलेगा या नहीं – पढ़ें आदेश

पेपर लीक मामला एमपी बोर्ड परीक्षा 2024

दोस्तों कक्षा 10वीं का एक पेपर लीक हुआ था उसका दुबारा पेपर होगा या नहीं |
तो दोस्तों उस पेपर की परीक्षा दुबारा नही होगी कोई भी छात्र उस पेपर की टेंशन मत लेना |
दोस्तों अब आपका रिजल्ट तैयार हो चुका है |
कुछ नहीं होने वाला है |

अब आपका रिजल्ट 10 से 15 अप्रैल के बीच जारी किया जाएगा दोस्तों ये सबसे बड़ी अपडेट निकलकर आई है |
रिजल्ट कैसे देखना है ये मै आपको बताऊंगा |
दोस्तों एमपी बोर्ड का भी रिजल्ट अच्छा आएगा कोई भी छात्र इसकी टेंशन मत ले | और कोई भी छात्र फेल नहीं होगा |

मध्यप्रदेश में 2024 स्कूल कब से खुलेगें

दोस्तों मध्यप्रदेश में स्कूल 13 जून 2024 को सभी स्कूल खोल दिए जाएगें |
और 15 जून से छात्रों की पढ़ाई नियमित रूप से होने लगेगी |
दोस्तों शिक्षकों को 13 जून से स्कूलों में बुलाया जाएगा |
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परिमार ने कहा है कि इस साल छात्रों को 1 अप्रैल से स्कूल नहीं बुलाया जाएगा इससे छात्रों को बहुत समय बरबाद होता है | ना तो शिक्षकों का पढा़ने में मन लगता है और न ही छात्रों का पढ़ने में इसी कारण इस बार 13 जून से स्कूल खोले जाएंगे | सभी छात्रों को कक्षा में समय पर प्रवेश करना है और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना है |

एमपी बोर्ड कक्षा 10 एवं 12 Results बोनस अंक मिलना अनिवार्य – पढ़ें आदेश

मध्यप्रदेश में स्कूल के एडमिशन कब से शुरू होगें

दोस्तों मध्यप्रदेश में स्कूल के एडमिशन 13 जून से ही शुरू होगें |
बीच में एडमिशन नहीं होगें क्योंकि जब 10वी और 12वी अंक सूची आ जाएगी तभी छात्रों के एडमिशन लिए जाएगें | बिना अंक सूची के एडमिशन होना असंभव है इसलिए एडमिशन 13 जून लेकर 30 जून तक जारी रहेगें लेकिन सभी छात्रों को स्कूल आकर पढ़ाई करना है |

महत्वपूर्ण बिंदु

  1. एमपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा
  2. एमपी बोर्ड रिजल्ट कितने परसेंटेज तैयार किया जाएगा |
  3. एमपी बोर्ड के कोई भी छात्र फेल नहीं होगें
  4. रिजल्ट के तहित शिक्षा मंत्री का बयान
  5. एमपी बोर्ड के रिजल्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सलाह
  6. एमपी में स्कूल कब खोले जाएंगे
  7. मध्यप्रदेश में स्कूल के एडमिशन कब से होगें
  8. मध्यप्रदेश का रिजल्ट कैसा होगा |

Leave a Comment