Mandsaur GK History Updated New 2024 मंदसौर जीके हिस्ट्री

मंदसौर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

हेलो दोस्तों आज हम आपको मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के Mandsaur GK History के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे कि मंदसौर जिले में कौन कौन से प्रमुख पर्यटक स्थल हैं। मंदसौर शिवना नदी के किनारे स्थित है । मंदसौर मध्य प्रदेश का एक ऐसा जिला है जिसका प्राचीन नाम दसपुर था। मंदसौर में चंबल नदी पर गांधी सागर बांध बनाया गया है तथा यहीं पर गांधी अभ्यारण स्थित है ।

मंदसौर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल
देशभारत
राज्यमध्यप्रदेश
संभागउज्जैन
जिला मुख्यालयमंदसौर
जिलामंदसौर
तहसील8
विधानसभा6
मंदसौर किस नदी के किनारे बसा हैमंदसौर शिवना नदी के किनारे बसा है
प्रमुख नदीमंदसौर की प्रमुख नदी शिवना है।
प्रमुख बांधगांधी सागर बांध चंबल नदी पर बना हुआ है
मंदसौर का प्राचीन नाममंदसौर का प्राचीन नाम दशपुर था
पार्कफूड पार्क
अभ्यारणगांधी सागर अभ्यारण
प्रमुख उत्पादनमंदसौर अफीम के उत्पादन में अपना प्रथम स्थान रखता है

▶️ स्लेट और पेंसिल बनाने के कारखाने मंदसौर

मंदसौर में सिलेट और पेंसिल बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है तथा यहीं पर 10 मार्च 2003 को पहली महिला परिवारिक लोक अदालत लगाई गई थी । मंदसौर के किले का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा कराया गया था। रावण की पत्नी मंदोदरी मंदसौर जिले से ही संबंधित हैं। मंदसौर अफीम के उत्पादन में अपना प्रथम स्थान रखता है तथा मध्य प्रदेश स्थापना के समय मंदसौर के सुनेल टप्पा गांव को राजस्थान में शामिल किया गया था।

मंदसौर में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ का मंदिर स्थापित किया गया है तथा मंदसौर में ही जीवाजीराव शुगर मिल की स्थापना की गई है। मंदसौर से अलग करके नीमच को एक नया जिला बनाया गया था। मंदसौर में यशोवर्मन से संबंधित मंदसौर अभिलेख स्थापित किया गया है। मंदसौर में नीलकंठ का मंदिर और अंबे माता का मंदिर अत्यधिक प्रसिद्ध है।

▶️ अफीम उत्पादक जिला मंदसौर

मंदसौर एकमात्र ऐसी जगह जहां रावण की पूजा की जाती है । शिवना नदी के किनारे स्थित बसा हुआ मंदसौर दोनों ओर से राजस्थान से घिरा हुआ है। यहां पर शिवना नदी के किनारे नेपाल की तर्ज पर पशुपति नाथ का मंदिर बना हुआ है । मंदसौर में मध्य प्रदेश की सर्वाधिक अफीम का उत्पादन किया जाता है। यह खेती सरकारी नियंत्रण में होती है ।

मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले में ही गांधी सागर बांध चंबल नदी पर बनाया गया था जो मंदसौर जिलों को दो भागों में बांटता है । मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मछली पालन इसी बांध में होता है इसी कारणवस मंदसौर मत्स्य उत्पादन में सबसे आगे हैं । मध्य प्रदेश के गठन के समय जो भानपुरा तहसील का सुनेल टप्पा गांव राजस्थान में दिया गया था वह मंदसौर जिले से ही था ।

▶️ मध्य प्रदेश का एक मात्र उद्यानिकी महाविद्यालय

मध्य प्रदेश का एकमात्र उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर जिले में ही स्थापित किया गया है। प्रसिद्ध चंदेल राजा यशोवर्मन की विजय के बारे में जानकारी मंदसौर अभिलेख से ही मिलती है। मंदसौर जिले की सीमा राजस्थान के 4 जिलों को छूती हैं चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा , कोटा, झालावाड़। इसी जिले के अंतर्गत बना हुआ भादवा माता का मंदिर भील जनजाति की आस्था का केंद्र है । मंदसौर जिले में भगवान पारसनाथ की काली पत्थर की मूर्ति पद्मासन मुद्रा में विराजमान बनी हुई है। जीवाजी शुगर में राजाराम स्टार्च फैक्ट्री हिंदुस्तान सोया लिमिटेड आदि इस जिले के प्रमुख उद्योग है। मध्य प्रदेश सरकार मंदसौर जिले की दलोहा तहसील में 500 करोड़ की लागत से मेगा फूड पार्क बना रही है । मंदसौर जिले के अंतर्गत 8 तहसीलें और 6 विधानसभा आती हैं।

मंदसौर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल निम्न है

🌐 पशुपतिनाथ मंदिर
🌐 श्री वही तीर्थ
🌐 धर्मराजेश्वर
🌐 कुकड़ेश्वर
🌐 भानपुरा
🌐 पारसली
🌐 तेलिया तालाब
🌐 गांधी सागर अभ्यारण
🌐 मंदसौर का किला
🌐 श्री बालाजी का मंदिर या तालियों वाले बालाजी
🌐 हिंगलाज किला
🌐 बंडी जी का बाग

☑️ पशुपतिनाथ मंदिर

पशुपतिनाथ मंदसौर जिले का प्रमुख आकर्षण है । यहां पर भगवान शिव की अष्ट मुखी प्रतिमा स्थापित है। पशुपतिनाथ मंदिर सिवना नदी के तट पर स्थित है। चारों दिशाओं में मंदिर के दरवाजे हैं प्रवेश द्वार केवल पश्चिम दिशा में ही खुलता है। मंदिर में 7.5 फीट ऊंची शिवलिंग स्थापित है। प्रतिमा के ऊपर चार मुख से बनी बाल्यावस्था, युवावस्था, अंधे अवस्था, वृद्धावस्था को प्रदर्शित करते हैं । भगवान शिव के दर्शन के लिए लोगो का यहां पर दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आना जाना लगा रहता है । हर साल श्रवण मास में मंदिर में मनोकामना अभिषेक होता है जो संपूर्ण भारत की किसी भी मंदिर में नहीं होता है।

Mandsaur GK History Updated New 2022 Pasupatinath mandir

☑️ श्री वही तीर्थ

इस तीर्थ स्थल की स्थापना राजा समप्रीत ने की थी। यहां पर भगवान पार्श्वनाथ की काले रंग की प्रतिमा पद्मासन मुद्रा में विराजमान है। मूर्ति के पास बाघ की आकृति बेहद खूबसूरत प्रतीत होती है। श्री वही तीर्थ पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन तीर्थ नामक पृष्ठ मंदिर को संचालित करता है। मंदिर मंदसौर से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

☑️ धर्मराजेश्वर

धर्मराजेश्वर मंदसौर से 106 किलोमीटर की दूरी पर सीतामऊ तहसील में स्थित है। यह बाबा भोलेनाथ का मंदिर है। यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है । लोगों का कहना है कि मूर्ति साल भर में 1 इंच बढ़ती है इस मंदिर की देखभाल मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही है।

☑️ कुकड़ेश्वर

यह जैन तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात है। यह पवित्र गांव मंदसौर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां के मंदिर राज्य के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक माने जाते हैं। श्री गुप्तेश्वर यहां का 1050 साल पुराना जैन मंदिर है। मध्यप्रदेश का नीमच जिला कुकडेश्वर स्थान से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

☑️ भानपुरा

यह स्थान मंदसौर से 127 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां शासन करने वाले राजा भामन के नाम पर इस स्थान का नाम भानपुरा पड़ा। यहां बना एक संग्रहालय मुख्य दर्शनीय स्थल है। संग्रहालय में कला की अनेक दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह देखा जा सकता है। उमा, महेश्वर, कार्तिकेय, विष्णु और नदी की आकर्षक तस्वीरों को यहां देखा जा सकता है । गांधी सागर बांध चंबल नदी पर बना यह बांध मंदसौर से 168 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 7 मार्च 1954 को प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इस बांध की नींव डाली थी। यहां की पावर स्टेशन में 23 मेगा वाट की 5 टरबाइन है इनकी कुल क्षमता 115 मेगा वाट है।

☑️ पारसली

गांव मंदसौर से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जैन तीर्थ केंद्र के रूप में विख्यात गांव में राज्य की कुछ लोकप्रिय मंदिर देखे जा सकते हैं। श्री पारसली तीर्थ और श्री नागेश्वर तीर्थ यहां के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है । गांधी सागर बांध और गांधी सागर अभ्यारण यहां से पहुंचा जा सकता है ।

☑️ तेलिया तालाब

मंदसौर शहर में खूबसूरत झील तेलिया तालाब स्थित है। यह तालाब सब जगह में आराम दायक जगहों में से एक है। यहां पर आप सुबह और शाम को आ सकते हैं यहां पर आकर के आप मछलियों को दाना खिला सकते हैं। गर्मियों के समय प्रवासी पक्षी भी यहां पर आते हैं। आप उन्हें देख सकते हैं यहां पर पार्क के पास एक हिंदू मंदिर भी बना हुआ है। यहां आप अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं।

☑️ गांधी सागर अभ्यारण

मंदसौर जिले में वन्यजीवों को देखने के लिए गांधी सागर अभ्यारण स्थित है । यह तीर्थ 368.62 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है । यह अभ्यारण मंदसौर और नीमच जिले की सीमा पर स्थित है । चंबल नदी इस अभ्यारण को दो भागों में बांटती है जिससे एक भाग मंदसौर और एक भाग नीमच जिले में आता है।

☑️ मंदसौर का किला

यह किला मंदसौर जिले का इतिहास बताता है । यह किला मंदसौर शहर के मालवा और निमाड़ की सीमा पर स्थित है। इस जिले में 12 द्वार हैं यह एक बाहरी दीवार से घिरा हुआ है । दक्षिण पूर्व दीवार नदी दरवाजे के नाम से जाना जाता है। यहां पर एक शिलालेख है जो बताता है कि 1968 से 1500 के कार्यकाल के दौरान एक सेना अधिकारी द्वारा बनाया गया था।

☑️ श्री बालाजी का मंदिर या तालियों वाले बालाजी

मंदसौर शहर में हनुमान जी का प्राचीन मंदिर स्थित है। हनुमान जी श्री राम के भक्त थे। इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा अन्य प्रतिमाओं से काफी भिन्न है । यहां पर भक्त देश व विदेश से आते रहते यह प्रतिमा लगभग 700 वर्ष पुरानी है। इन्हें पंचमुखी हनुमान जी कहते हैं।

☑️ हिंगलाज किला

हिंगलाज किला मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के एक गांव के पास स्थित है । यह एक प्राचीन किला है यह मंदसौर से 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भानपुरा तहसील से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस किले पर कई आकृतियों की विभिन्न कलाकृतियां पाई गई है । यहां पर गुप्त काल से परमार काल तक की मूर्तियां प्राप्त हुई है। यहां पर चौथी और पांचवी शताब्दी की मूर्तियां भी प्राप्त हुई है।

☑️ बंडी जी का बाग

यह मंदसौर में स्थित जैन मंदिर है इस मंदिर की शिल्प कारी और सजावट हाथ से की गई है। यह 120 साल पुराना जैन मंदिर है । यह मंदसौर बस स्टैंड के पास ही स्थित है। हवाई मार्ग से आने के लिए आपको सबसे पहले इंदौर हवाई अड्डे पर आना होगा उसके बाद आप बस या टैक्सी से आ सकते हैं । इंदौर से मंदसौर की दूरी 210 किलोमीटर है। रेल मार्ग से आने के लिए रेलवे स्टेशन अजमेर रतलाम बड़ी लाइन पर स्थित है । यहां के लिए कई बड़े शहर से ट्रेनें चलती हैं। जिले का प्रमुख कस्बा शामगढ़ दिल्ली मुंबई लाइन पर स्थित है । इस लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेनें यहां पर भी रूकती है।

Mandsaur GK History Updated 2022 Related FAQ’s

🔲 सोधनी यशोधरमन विजय स्तंभ मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- यह स्तंभ मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित है।

🔲 मंदसौर जिले की प्रमुख किले कौन-कौन से हैं?
उत्तर- मंदसौर का किला , हिंगलाज का किला।

🔲 पशुपतिनाथ मंदिर में कितनी फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है ?
उत्तर- मंदसौर में पशुपतिनाथ भगवान की 7.5 फीट प्रतिमा स्थापित है।

🔲 नीलकंठ मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- नीलकंठ मंदिर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित है

🔲 अंबे माता का मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- अंबे माता का मंदिर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित है

🔲 मंदसौर किले का निर्माण मध्यप्रदेश के किस शासक ने करवाया था?
उत्तर- अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा।

If You Enjoying my content please share it now.

Leave a Comment