देवास जिले का हिस्ट्री जीके Dewas History GK 2024 New

देवास जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

हेलो दोस्तों आज हम आपको मध्य प्रदेश के Dewas History GK पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे कि देवास जिले में कौन कौन से प्रमुख पर्यटक स्थल है। कालीसिंध नदी के किनारे स्थित देवास एक ऐसा जिला जिसे प्रदेश सरकार के द्वारा साइंस सिटी घोषित किया गया है ।

देवास जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल
देशभारत
राज्यमध्यप्रदेश
संभागउज्जैन
जिलादेवास
जिला मुख्यालयदेवास
तहसील9
विधानसभा4
कारखानाबैंक प्रिंटिंग प्रेस नोट बनाने का कारखाना देवास जिले में स्थित है और देवास में कपड़ा कारखाना भी लगाया गया है।
पवन चक्कीमध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा पवनचक्कीया देवास जिले में लगाई गई है।
बीसा खेड़ी थानामध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा था  जो आईएसओ प्रमाणित थाना है
बायोडीजल जिलादेवास जिले को मध्यप्रदेश में बायोडीजल जिला घोषित कर दिया गया है।
मेलादेवास जिले में चामुंडा देवी के मेले का आयोजन किया जाता है।
नॉलेज सिटी की स्थापनामध्य प्रदेश सरकार देवास में नॉलेज सिटी की स्थापना करने जा रही है।
देवास किस नदी के किनारे बसा हैदेवास कालीसिंध नदी के किनारे बसा हुआ जिला है।

▶️ आईसर ट्रेक्टर प्रशिक्षण केंद्र देवास

देवास स्थित बागली गांव से कालीसिंध नदी का उद्गम माना जाता है। देवास में आईसर ट्रेक्टर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है तथा देवास चामुंडा देवी के मंदिर के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है। मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा पवनचक्की देवास में स्थित है। देवास में बैंक प्रिंटिंग प्रेस नोट का कारखाना स्थापित किया गया है । देवास स्थित बीसा खेड़ी थाना मध्य प्रदेश का एकमात्र आईएसओ प्रमाणित थाना है। देवास को कलाओं का घर कहते हैं। तथा यहां पर चामुंडा देवी के मेले का आयोजन किया जाता है। देवास में लेदर कंपलेक्स स्थापित किया गया है। तथा मध्य प्रदेश का प्रथम बायोडीजल जिला घोषित किया गया है।

▶️ कालीसिंध नदी का उद्गम स्थल

देवी वैष्णवी का मंदिर स्थित होने के कारण इस जगह का नाम देवास पड़ा । मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध काली सिंध नदी का उद्गम देवास जिले के बागली गांव से होता है। भारत में ₹5 की कीमत से ऊपर के बैंक नोट देवास में स्थित बैंक नोट प्रेस में 1969 से बनाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लेदर कंपलेक्स की स्थापना देवास जिले में ही की गई है। देवास जिले की जमगोदरानी की पहाड़ी पर ही मध्य प्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश का गैस बॉटलिंग प्लांट देवास में ही है। एस कुमार कंपनी ने अपना कपड़ा कारखाना देवास में ही लगाया है।

▶️ आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला उत्कृष्ट विद्यालय

भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी रैनबैक्स ने दवा बनाने की इकाई देवास में ही लगाई है। देवास पुलिस थाना मध्य प्रदेश का आईएसओ प्रमाण पाने वाला थाना है तथा देवास का ही उत्कृष्ट विद्यालय आईएसओ प्रमाण पाने वाला पहला सरकारी विद्यालय है। दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाला कॉरीडोर देवास जिले से होकर गुजरता है । देवास जिले में हर वर्ष प्रसिद्ध जेमावर उत्सव का आयोजन होता है। मध्य प्रदेश सरकार देवास जिले में नॉलेज सिटी की स्थापना कर रही है। देवास जिले के अंतर्गत 9 तहसीलें और 4 विधानसभा आती हैं।

देवास जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल निम्न है

➡️ चामुंडा माता का मंदिर और माता तुलजा भवानी का मंदिर
➡️ शीलनाथ धूनी
➡️ मीठे पानी का तालाब
➡️ कैला देवी मंदिर
➡️ महादेव मंदिर
➡️ महाकालेश्वर मंदिर बिलवानी
➡️ खैनी बनने जीव अभ्यारण
➡️ घाट ऑफ क्षिप्रा रिवर
➡️ हरनावाडा हिल
➡️ पुष्पगिरी तीर्थ सनवर सोनकैच
➡️ कावडिया हिल
➡️ गिडिया खोह
➡️ पवार छतरी
➡️ देवास गेट या दरवाजे

देवास जिले का हिस्ट्री जीके Dewas History GK 2022 New

🔲 चामुंडा माता का मंदिर और माता तुलजा भवानी का मंदिर

यह मंदिर मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित है। इस मंदिर में पहुंचने के लिए सीढ़ियों का उपयोग किया जाता है। यहां पर दो मंदिर विद्यमान है पहला चामुंडा देवी मंदिर और दूसरा तुलजा भवानी माता का मंदिर यह मंदिर अत्यंत प्रसिद्ध है । इस स्थान को टेकरी भी कहा जाता है टेकरी की ऊंचाई 300 फीट की है।

🔲 शीलनाथ धूनी

देवास में चामुंडा माता मंदिर की टेकरी की तलहटी में शीलनाथ धूनी स्थित है। गोरख नाथ संप्रदाय के संत शीलनाथ के अनुयायियों के लिए पूजा की जगह है। शीलनाथ महाराज जयपुर में शाही परिवार के हैं और बाद में गोरख नाथ संप्रदाय के योगी बने। वे बुढ़ापे में देवास में रहते थे। यह गोरख नाथ संप्रदाय का प्रमुख स्थान है।

🔲 मीठे पानी का तालाब

मध्यप्रदेश के देवास जिले में मीठे पानी का तालाब स्थित है । यह पवार चोट के पास स्थित है। यह मराठा वास्तुकला का उदाहरण है।

🔲 कैला देवी मंदिर

देवास में कैला देवी मंदिर राज्य में सबसे बड़ा मंदिर है। यह आगरा बॉम्बे रोड पर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। यह दिसंबर 1995 में व्यवसायी मनु लाल गर्ग द्वारा स्थापित किया गया था। यह आधुनिक मंदिर दक्षिण भारत कलाकारों द्वारा बनाया गया है। इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की 61 फीट की मूर्ति स्थित है।

🔲 महादेव मंदिर

यह मंदिर देवास जिले में एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर 1992 में देवास शासक महाराज सदाशिव राव द्वारा निर्मित किया गया था।

🔲 महाकालेश्वर मंदिर बिलवानी

यह मंदिर देवास जिले से 3 किलोमीटर की दूरी पर बिलवानी गांव में स्थित है। यहां शिवलिंग की प्रतिमा विद्यमान है । लोगों का कहना है कि इस शिवलिंग की ऊंचाई हर साल बढ़ती है।

🔲 खैनी वन जीव अभ्यारण

यह वन्य जीव अभ्यारण मध्यप्रदेश के देवास जिले के कन्नौद तहसील में स्थित है। यह 132 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है । यह रातापानी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है । यहां पर आपको पौधों की कई प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी और यहां पर आपको कई प्रकार के जानवर जैसे भालू चीता टाइगर आदि जानवर देखने के लिए यहां पर आपको मिल जाएगे।

🔲 घाट ऑफ शिप्रा रिवर

क्षिप्रा नदी देवास में बहती है और वहां पर कई घाट बनाती है। इसे रामघाट , कबीर घाट, त्रिवेणी घाट, गौ घाट , अखाड़ा घाट आदि नामों से जाना जाता है। यहां पर आकर आपको शांति का अनुभव होता है।

🔲 हरनावाडा हिल

यह मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित है। यह एक फॉरेस्ट है जहां पर आप जंगली जानवर देख सकते हैं। यहां पर हरे भरे पेड़ लगे हुए हैं यहां पर आकर आपको आनंद की अनुभूति होती है।

🔲 पुष्पगिरी तीर्थ सनवर सोनकैच

श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र पुष्पगिरी सोनगिरि हिल्स के क्षेत्र सोन क्षेत्र में 4 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है। यह मंदिर भगवान महावीर को समर्पित है। यहां जैन क्षेत्र के योगिक मुद्रा में भगवान पार्श्व की एक विशाल प्रतिमा 108 फीट की लंबी प्रतिमा स्थापित है। यह क्षेत्र 250 एकड़ के जटिल क्षेत्र में फैला हुआ है।

🔲 कवाड़िया हिल्स

देवास जिले के बागली तहसील से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर यह पहाड़ियां स्थित है। यह सात पहाड़ियों के रूप में है। जिनमें लाखों की संख्या में खंबे नुमा पत्थरों की रचनाएं हैं । जो षटकोण, पंचकोण, चतुष्कोण तथा त्रिभुजाकार आकृतियों के पत्थरों से बनी हुई है। विभिन्न आकृतियों के पत्थर मानव निर्मित प्रतीत होते हैं। इन्हें दुनिया का आठवां आश्चर्य भी कहा जाता है। यह ज्वालामुखी विस्फोट से निर्मित हुए हैं । पथरीली स्तंभों से धातुओं की ध्वनि भी निकलती है । हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार महाबली भीम के द्वारा नर्मदा नदी के प्रवाह की दिशा 1 दिन में अपने संबंधित वचन को पूर्ण करने के लिए इस रास्ते खंभों का निर्माण किया गया था। जो महाबली भीम पूर्ण नहीं कर पाए थे।

🔲 गिडिया खोह

यह मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित है । यह इंदौर रोड पर स्थित है। यह एक खूबसूरत झरना है यह झरना घने जंगलों से घिरा हुआ है। गिडिया खोह देवास से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण में और इंदौर से 42 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है।

🔲 पवार छतरी

देवास में मीठे तालाब के पास शक्तिशाली कलाकृति के साथ स्थापित की गई है । यह देखने में बहुत आकर्षक लगती है मीठे तालाब के पास देवास में पवार छतरी देवास में इतिहास में मराठा शासकों की स्थितिया दर्शाती है। यह मराठा स्थापत्य का सुंदर नमूना है परंतु भीतरी हिस्से में बहुत सुंदर कारीगरी की गई है।

🔲 देवास के गेट या दरवाजे

यहां चार दरवाजे स्थित है जिसे सियाजी गेट , शुक्रवरिया गेट, पठान गेट, कुआं गेट के नाम से जाना जाता है । यहां से निकटतम हवाई अड्डा इंदौर हवाई अड्डा बना हुआ है । इंदौर हवाई अड्डे से आप बस या ट्रेन से आ सकते हैं। रेलवे स्टेशन देवास भारत के सभी प्रमुख शहरों से रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है।

देवास जिले का हिस्ट्री जीके Dewas History GK Related FAQ’s

☑️ देवास गेट को किन-किन नामों से जाना जाता है?
उत्तर- सियाजी गेट, शुक्रवारिया गेट , पठान गेट, कुआं गेट।

☑️ पुष्पगिरी तीर्थ सनवर सोनकैच किस देवी-देवताओं से संबंधित है?
उत्तर- भगवान महावीर

☑️ क्षिप्रा नदी पर देवास में कौन कौन से घाट बने हुए हैं?
उत्तर- रामघाट, कबीर घाट, त्रिवेणी घाट, गौ घाट , अखाड़ा घाट।

☑️ खैनी वन्य जीव अभ्यारण का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर है?
उत्तर- 132 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।

☑️ मध्य प्रदेश के देवास जिले के किस स्थान को टेकरी कहा जाता है?
उत्तर- चामुंडा देवी भवानी का मंदिर और माता तुलजा भवानी का मंदिर

☑️ देवास जिले से कौन सा कोरिडोर गुजरता है?
उत्तर- दिल्ली को मुंबई से जोड़ने वाला कॉरिडोर

☑️ देवास जिले की टेकरी की ऊंचाई कितनी है?
उत्तर- 300 फीट

Leave a Comment