Class 9th Social Science Paper MP Board वार्षिक पेपर 2024

परीक्षा में Long Answers कैसे लिखें?

दोस्तों कई विद्यार्थियों को लंबे प्रश्नों को सीखना बहुत ही मुश्किल लगता है | दोस्तों आपको बता दें लंबे प्रश्नों को सीखना इतना मुश्किल नहीं होता जितना विद्यार्थियों को लगता है | दोस्तों अक्सर सामाजिक विज्ञान में जब भी लंबे प्रश्नों को पूछा जाता है तब या तो उस प्रश्न में कोई कहानी होती है या फिर किसी क्रांतिकारी के बारे में पूछा जाता है| दोस्तों लंबे प्रश्नों को याद करने के लिए आपको उन प्रश्नों को कहानी के तौर पर समझना होगा | यदि आप लंबे प्रश्नों को कहानी के तौर पर समझेंगे और उनको सीखने का प्रयास करेंगे तब आप ऐसे प्रश्नों को लंबे समय तक याद रख सकते हैं |

MP Board वार्षिक पेपर 2024

दोस्तों परीक्षा में उत्तर लिखने के लिए आपको शब्द सीमा का विशेष ध्यान देना होगा जितना प्रश्न के निर्देश में शब्द सीमा को कहा जाए आपको इतनी ही शब्द सीमा से उत्तर को लिखना है | दोस्तों यदि आप शब्द सीमा से उत्तर को ज्यादा लिखते हैं तब आपका समय बर्बाद होगा और न ही आपको ज्यादा लिखने से अधिक मिल सकते हैं | दोस्तों लंबे प्रश्नों को लिखने में आपको हेडिंग्स का विशेष ध्यान रखना है हेडिंग को यदि आप हाईलाइट करके लिखेंगे तब परीक्षक का कॉपी चेक करते समय हेडिंग पर ज्यादा ध्यान जाता है | यदि आप की हेडिंग आकर्षक है तब ऐसे हैं परीक्षक आपको अंक देने में संकोच नहीं करेगा | दोस्तों याद रहे हेडिंग लिखते समय आपको याद रखना है जब किसी हेडिंग के अंदर उत्तर के बारे में लिखा जाए और लिखते – लिखते आपकी हेडिंग समाप्त हो जाए तब आपको दूसरी हैडिंग तुरंत दूसरी लाइन से शुरू नहीं करना है, आपको 2अथवा 3 लाइनों को छोड़कर अगली हेडिंग को लिखना है |इस तरह से लिखने के बाद आपके द्वारा लिखा गया उत्तर और ज्यादा आकर्षक होगा | दोस्तों लंबे प्रश्नों को लिखते समय आपको यदि किसी प्रश्न में सन् अथवा समय( जैसे सन् 1999 )लिखना पड़ जाए तब आपको सन् पर विशेष ध्यान देना है यदि आपकी गलत हो जाएगी तब आप के अंक काटे जा सकते हैं |

मानचित्र वाले प्रश्न कैसे सीखे ?

दोस्तों कई विद्यार्थियों को मानचित्र वाले कृष्णा को परीक्षा में छोड़ कर चले जाते हैं जबकि मानचित्र वाले प्रश्न बहुत ही आसान और सरल होते हैं | दोस्तों मानचित्र वाले प्रश्नों को बड़ी आसानी से देखा जा सकता है मानचित्र वाले प्रश्नों को प्रेक्टिकल रूप से सीखने की आवश्यकता है | आप परीक्षा की तैयारी के दौरान मानचित्र वाले प्रश्नों को सीखने के लिए खाली मानचित्र को खरीद कर उनको पहले देख कर भरने का प्रयास करें इसके बाद बिना देखकर भरने की कोशिश करें| मानचित्र वाले प्रश्नों को आप अपने रस कार्य के दौरान भी सीख सकते हैं मानचित्र को पहले आप अपने रफ कार्य में देखकर उसे बनाने का प्रयास करना इसके बाद जब आपके दिमाग में कोई मानचित्र पूरी तरीके से बैठ जाए तब इसके बाद आप मानचित्र को बिना देखे बनाने का प्रयास करें और मानचित्र में कौन सी जगह कहां हैं कौन सा राज्य कहां है इस तरीके से भरने का प्रयास करें | मानचित्र में कौन सी भौगोलिक स्थिति कहां है ? पहले इन चीजों को देखकर खाली मैप मे भरने का प्रयास करें इसके बाद जब आपके दिमाग में भौगोलिक स्थिति की छवि बन जाए तो आप बिना देखे इसको खाली नक्शा में भरने की कोशिश करें | दोस्तों मानचित्र वाले प्रश्न परीक्षा में 4 अथवा 5 अंक के आते हैं और आप इनको मात्र कुछ ही समय में पूरा कर सकते हैं | लंबे प्रश्नों की मात्रा में मानचित्र वाले प्रश्न को हल करना बहुत ही आसान है और जल्दी हो जाता है |

क्या सामाजिक विज्ञान का नोट्स बनाना जरूरी है ?

दोस्तों पढ़ाई के दौरान किसी भी विषय का यदि नोट्स बनाया जाए तो परीक्षा के समय यह नोट्स हमारे लिए रामबाण साबित होते हैं | नोट्स के द्वारा हमारी तैयारी और बेहतर हो जाती है किसी भी विषय का रिवीजन करने के लिए हमारे द्वारा बनाया गया नोट्स हमारे लिए बहुत उपयुक्त होता है |
दोस्तों जब भी आप नोट्स बनाएं तब आपको कुछ नोट्स में ऐसे महत्वपूर्ण facts को लिखना है जो आपको कोई चैप्टर पढ़ते समय परीक्षा की दृष्टि से इंपॉर्टेंट लगे | दोस्तों नोट्स में आप ऐसे प्रश्नों को नोट कर सकते हैं जो आपको परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण लगे |

परीक्षा में उत्तर लिखने का सही तरीका क्या है ?

दोस्तों परीक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी उत्तर को लिखता तो है लेकिन उस प्रश्न के पूरे अंक उसी विद्यार्थी को प्राप्त होते हैं जो उस प्रश्न के उत्तर को सही ढंग से लिखना जानता हो | दोस्तों परीक्षक विद्यार्थी की कॉपी चेक करते समय विद्यार्थी के लिखने के तरीके को विशेष रूप से चेक करता है यदि आपके लिखने का तरीका गलत हो जाता है और आप उत्तर को सही लिखते हैं तब ऐसे में आपको परीक्षक अंक कभी नहीं देगा | दोस्तों परीक्षा में उत्तर की शब्द सीमा , उत्तर की हेडिंग किस तरीके से लिखना है लंबे प्रश्न को किस तरीके से लिखना है ,छोटे प्रश्न को किस तरीके से लिखना है यदि इनकी लिखने का तरीका सही है तब आपको परीक्षक अंक देने से संकोच नहीं करेगा | यदि आपके लिखने का तरीका गलत हो जाता है तब ,आपकी कॉपी आकर्षक नहीं लगती और पूरा लिखने के बाद भी आपको अंक नहीं मिलेंगे | यदि आप परीक्षा में कॉपी को सही रूप से और आकर्षक तरीके से लिखते हैं ,प्रश्नों को सही ढंग से सजाकर लिखते हैं, तब आपको उपयुक्त अंक प्राप्त होंगे |

पेपर को हल करने का सही तरीका क्या है ?

दोस्तों कुछ विद्यार्थी पेपर को कहीं से भी शुरू कर देते हैं पेपर को हल करते समय आपको ध्यान से पेपर को हल करना है और याद रखना है कि पेपर को किस प्रश्न से हल किया जाए, किस प्रश्न को सबसे पहले किया जाए इस प्रश्न को बाद में किया जाए | दोस्तों परीक्षक जब कॉपी चेक करता है तब आपकी लिखने का तरीका क्या है यह जरूर चेक करता है यदि पेपर हल करने का तरीका आपका सही है तब आपको पूरे अंक मिलेंगे | अगर आपके पेपर हल करने का तरीका गलत हो जाता है तब आप के अंक काटे जा सकते हैं | दोस्तों जब भी आप परीक्षा में बैठे हैं तब आपको सबसे पहले पेपर को ध्यान पूर्वक पढ़ना है किस प्रश्न के लिए क्या निर्देश दिए गए हैं पेपर के सभी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आपको पेपर हल करना है | पेपर को पढ़ने के बाद पेपर में दिए गए सभी प्रश्नों में से इस प्रश्न का उत्तर आपको सटीकता से याद हो आप जिस प्रश्न को अच्छी तरीके से कर सकते हैं आपको उसी प्रश्न को सबसे पहले करना है |

जब सामाजिक -विज्ञान याद ना हो तब क्या करें ?

दोस्तों कई विद्यार्थी किसी भी विषय को थोड़े समय के लिए पढ़ते हैं और बाद में कहते हैं कि हमें तो यह चीज याद ही नहीं हो रही है | दोस्तों आपको बता दें कि बिना मेहनत के कभी भी कोई चीज हासिल नहीं होती | किसी भी चीज को हासिल करने के लिए आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी | दोस्ती यदि आपको सामाजिक विज्ञान याद नहीं हो रही तब आप उस को सरल बनाने के लिए बार-बार पढ़ने का और समझने का प्रयास करें | दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि जब भी हम किसी चीज का बार-बार अभ्यास करते हैं तब हमें वह चीज याद हो जाती है | दोस्तों उदाहरण के लिए आपने कभी किसी गीत को याद करने की कोशिश नहीं की लेकिन फिर भी कोई ना कोई गीत आपको याद बना रहता है दोस्तों इसका कारण है कि आपने उस गीत को 2- 4 सुनो जरूर होगा | दोस्तों जब हम कोई चीज लगातार सुनते रहते हैं तब हमें वह चीज याद हो जाती है ठीक उसी प्रकार जब हम किसी भी विषय का बार-बार अध्ययन करेंगे तब हमें वह विषय याद हो ही जाएगा | दोस्तों सामाजिक विज्ञान को याद करने के लिए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप सामाजिक विज्ञान का बार-बार अध्ययन करते रहें और उसे समझने का प्रयत्न करें तो आपको आसानी से याद हो जाएगी | दोस्तों जब आपको कोई प्रश्न याद ना हो रहा हो तब आप उसे याद करने का तरीका बदलने की कोशिश करें बोल -बोल कर सीखने का प्रयास करें | जब कोई प्रश्न याद ना हो रहा हो तब आप उसको कहानी के तौर पर सीखने का प्रयास करें और यदि आप किसी प्रश्न को लिखकर सीखते हैं तब आपको वह प्रश्न लंबे समय तक याद रहेगा |

अगर परीक्षा से डर लगे तब क्या करें ?

दोस्तों कई बार क्या होता है कई विद्यार्थी परीक्षा में बैठने के बाद नर्वस हो जाते हैं उनको डर लगने लगता है कि किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाएंगे हमसे पेपर बनेगा या नहीं कहीं ना कहीं उनका मनोबल टूटने लगता है | दोस्तों आपको बता दें कि आपको परीक्षा में बैठने के बाद अपनी मानसिकता को यह बनाकर चलना है कि आपको अच्छे से पेपर करना है | आपको पूरे विश्वास के साथ परीक्षा में बैठना है कि आप से पेपर बन जाएगा | दोस्तो आपका आत्मविश्वास ही आपका सबसे बड़ा हथियार है परीक्षा में आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी होता है | यदि आप खुद पर विश्वास रखेंगे कि आप से पेपर अच्छे से बन जाएगा सब पूरी संभावना है कि पेपर आपका अच्छा ही जाएगा |

परीक्षा में अंक कैसे काटे जाते हैं ?

दोस्तों कई बार क्या होता है कि कई विद्यार्थी पूरा पेपर हल करने के बाद भी जितना वो लिखते हैं उनकी लिखने के हिसाब से परीक्षा के परिणाम आते हैं तब पाया जाता है कि उनकी अंक उतने नहीं आए हैं जितना उन्होंने लिखा है |
दोस्तों परीक्षा में अंक जब काटे जाते हैं जब आपके लिखने का तरीका गलत हो जाता है | दोस्तों परीक्षक आपकी लिखावट के अनुसार ही अंक देता है यदि आप की कॉपी शानदार और लिखावट सुंदर है तो परीक्षक आपके अंक नहीं काटेगा | दोस्तों सुंदर लिखावट के साथ-साथ उत्तर का शुद्ध होना और सटीकता से उत्तर का होना बहुत जरूरी होता है |

परीक्षा में Hand Writting का प्रभाव –

दोस्तों परीक्षा में hand writting का विशेष प्रभाव होता है यदि आपकी लिखावट सुंदर है तो आप की कॉपी बहुत ही सुंदर लगने लगती है | एक अच्छी हैंडराइटिंग से आप अपने प्रश्नों को बहुत ही सुंदर तरीके से लिख सकते हैं | यदि आपकी हैंडराइटिंग अच्छी है और आकर्षित लगती है तो परीक्षक आपको अंक जरूर देगा |

परीक्षा में सबसे पहले किन प्रश्नों को हल करें ?

दोस्तों कई विद्यार्थी परीक्षा में पेपर को शुरू से हल करने की कोशिश करते हैं और कभी कभी शुरुआत में भी कई प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों को पता नहीं होते हैं | दोस्तों आपको बता दें कि जरूरी नहीं कि आप पेपर को शुरुआत से ही हल करें | पेपर में आपको जिस प्रश्न का उत्तर अच्छे से याद हो आप उस प्रश्न से पेपर को शुरू कर सकते हैं | पेपर करते समय आपको ध्यान देना है कि सभी प्रश्नों को हल करना है | दोस्तों आप जब भी किसी प्रश्न को हल करें चाहे आप कहीं से भी हल करें तो आपको प्रश्न का क्रमांक जरुर डालना है | प्रश्न क्रमांक डाल देने से परीक्षक को कॉपी चेक करने में कोई परेशानी नहीं जाती है | यदि आप प्रश्न हल करते समय प्रश्न का क्रमांक डालना भूल जाते हैं तब परीक्षक को कॉपी चेक करते समय बहुत परेशानी जाती है और ऐसे में पूरा लिखने के बाद भी आपके अंक काटे जा सकते हैं इसलिए आपको याद रखना है प्रत्येक प्रश्न में उसका क्रमांक जरूर डालना है|

शब्द सीमा –

दोस्तों परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए शब्द सीमा का निर्देश दिया जाता है आपको उसी निर्देश के अनुसार ही उत्तर लिखना है | जिस प्रश्न के लिए जितने शब्दों का निर्देश दिया जाए आपको उतने ही शब्दों में उत्तर लिखना है ना ही उत्तर को ज्यादा शब्दों में लिखना है ना ही शब्द सीमा से कम लिखना है | यदि आप उत्तर को शब्द सीमा से ज्यादा लिखते हैं तब आपको अंक उतने ही मिलेंगे जितने अंक का प्रश्न है और यदि शब्द सीमा से कम में आप उत्तर को लिखते हैं तो आपके अंक काटे जा सकते हैं | दोस्तों उत्तर लिखते समय आपको याद रखना है कि जब भी किसी प्रश्न का उत्तर लिखें तो सिलेक्टिव और इफेक्टिव (selective और Effective) शब्दों का प्रयोग करें |

History को कैसे याद करें ?

दोस्तों कई विद्यार्थियों को History याद करने में बहुत परेशानी जाती है जबकि History को याद करना बेहद आसान होता है | दोस्तों इतिहास को याद करने में आपको Date & Event के साथ याद करना है |

इतिहास में जब भी आप किसी घटनाओं को याद करें तब आप उन घटनाओं को कहानी के अनुसार याद कर सकते हैं | यदि आप किसी घटना को कहानी के अनुसार याद करते हैं तब आपको वह प्रश्न लंबे समय तक याद रहेगा | इतिहास को आप facts और date के साथ अभी याद कर सकते हैं |

Geography को कैसे याद करें ?

दोस्तों जियोग्राफी एक प्रकार से परीक्षा की दृष्टि से स्कोरिंग विषय है | दोस्तों कई विद्यार्थियों को जियोग्राफी बहुत ही कठिन सब्जेक्ट लगता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | अगर आप जियोग्राफी को गहराई से और बारीको के साथ समझते हैं तो आप इसके सभी प्रश्नों को आसानी के साथ है याद कर सकते हैं | दोस्तों जियोग्राफी जैसे विषय में भौगोलिक स्थिति का वर्णन किया जाता है इस प्रकार के विषय में आप गहराई से थोड़ा समझ कर इसको याद कर सकते हैं |

Economics को कैसे याद करें ?

दोस्तों अर्थशास्त्र को याद करना आपकी समझ और तरीके पर निर्भर करता है | दोस्त वर्तमान समय में जैसा कि आप जानते हैं जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है लोगों की आवश्यकताएं असीमित हैं जबकि इन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संसाधन सीमित हैं | दोस्तों अर्थशास्त्र में समाज की गतिविधियों का उल्लेख किया जाता है | हमारे समाज में होने वाले परिवर्तन समाज की आवश्यकताएं और आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले जो संसाधन होते हैं इन सभी का वर्णन किया जाता है | अर्थशास्त्र को याद करने के लिए आपको इसे बार-बार करीब से समझने का प्रयास करना होगा और जब भी आप किसी टॉपिक को पढ़ें तब अपने जीवन से जोड़कर उस पर कुछ समझ सकते हैं | दोस्तों अर्थशास्त्र को याद करने के लिए अध्यापक के द्वारा जो कुछ भी पढ़ाया जाए उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ने के बाद दोहराना अति आवश्यक है यदि आप नहीं दोहराएंगे तो चीजें आपके सर के ऊपर से चली जाएंगी |

सामाजिक विज्ञान का रिवीजन कैसे करें ?

दोस्तों कई विद्यार्थी क्या करते हैं कि किसी भी विषय को एक बार पढ़ने के बाद कभी दोहराने का प्रयास नहीं करते हैं | दोस्तों एक बेहतर तैयारी के लिए आप जिस विषय को भी पढ़ें उसे दोहराना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | सामाजिक विज्ञान हो या फिर अन्य विषय जिस भी विषय हुआ पढ़ें उसे एक निश्चित समय अंतराल के बाद आप दोहराते रहें ताकि आपके दिमाग में यह प्रश्न कहीं ना कहीं घूमते रहे और आप इन को भूल ना पाएं | दोस्तों एक बार पढ़ने के बाद आपका रिवीजन पहली बार 1 दिन के बाद ,दूसरी बार 8 दिन के बाद, तीसरी बार 15 दिन के बाद, इस तरीके से आप दोहराते रहें तो परीक्षा तक आते-आते आप बेहतर तैयारी कर सकेंगे |

प्रीवियस ईयर के पेपर को कैसे समझें ?

दोस्तों परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए प्रीवियस ईयर के पेपर को समझना बहुत ही जरूरी होता है | दोस्तों प्रीवियस ईयर के पेपर से आपको पता चलता है कि किस अध्याय से किस तरीके के प्रश्न सबसे ज्यादा पूछे जा रहे हैं | प्रीवियस ईयर के पेपर के माध्यम से आप निश्चित रूप से उन प्रश्नों को सीख पाएंगे जो परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है | प्रीवियस ईयर के पेपर से अक्सर पता चलता है कि किन प्रश्नों को सबसे ज्यादा बार पूछा गया है | सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाले प्रश्न जो होते हैं , अगली परीक्षा में फिर से आने की उनकी पूरी संभावना होती है | प्रीवियस ईयर के पेपर के द्वारा आप किसी अध्याय से एक्सपेक्टेड चीजों को आसानी के साथ पढ़ सकते है | प्रीवियस ईयर के पेपर के द्वारा आप अच्छे तरीके से समझ सकते हैं कि किस अध्याय से किस तरीके के प्रश्न पूछे जाते हैं |

सामाजिक विज्ञान के Concept कैसे समझें ?

10th सामाजिक विज्ञान हो अथवा कोई और देता है जब भी आप किसी विषय को पढ़ें तब ध्यान पूर्वक पढ़ते वक्त आपको जिस अध्याय में जिस भी लाइन को परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण लगे तब आप उसे अंदर लाइन कर सकते हैं | दोस्तों सामाजिक विज्ञान में concept को समझना बहुत ही जरूरी होता है यदि आपको कांसेप्ट समझ में आ गया तब आप प्रश्न को बड़ी आसानी के साथ लिख पाएंगे | किसी प्रश्न का जवाब कोई हेडिंग को पढ़ें तब आप उसे हेडिंग के कांसेप्ट को समझने का प्रयास करें | यदि आपको कांसेप्ट समझ में आ जाएगा तब आप बड़ी सरलता के साथ प्रश्न को लिख पाएंगे |

टेबल कुर्सी पर पढ़ने के फायदे –

दोस्तों कई विद्यार्थी तैयारी करने के दौरान बिस्तर अथवा पलंग का इस्तेमाल करते हैं | बिस्तर अथवा पलंग पर पढ़ाई करने से आप ज्यादा समय तक पढ़ाई नहीं कर पाएंगे क्योंकि आप जो देखते हैं आपका ध्यान उसी तरफ आकर्षित होता है| पढ़ाई के दौरान जब आप बिस्तर पर पढ़ते हैं तब आपको सुंदर कपड़ों के साथ बिस्तर लगा हुआ दिखाई देता है तब पूरी संभावना है कि आपका थोड़े समय के बाद पढ़ते-पढ़ते सोने का मन होने लगेगा | वहीं दूसरी तरफ जब आप टेबल कुर्सी पर पढ़ते हैं तब आपको देर से नींद आने की पूरी संभावना है | दोस्तों एक बेहतर तैयारी के लिए आपको टेबल कुर्सी का इस्तेमाल करना चाहिए और यदि हो सके तो आपको स्टूल का प्रयोग करना चाहिए जिसमें आपको सहारे के लिए आपके पीठ के पीछे कुछ ना हो | दोस्तों जो लोग टॉपर होते हैं वह अक्सर तैयारी के दौरान टेबल कुर्सी का इस्तेमाल करते हैं |

सामाजिक विज्ञान की दैनिक जीवन में उपयोगिता –

दोस्तों सामाजिक विज्ञान का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है सामाजिक विज्ञान के द्वारा हम अपने जीवन में आधारभूत संरचनाओं व्यवसायिक जीवन से जुड़ी हुई चीजों को सीखते हैं | दोस्तों सामाजिक विज्ञान के द्वारा हम समाज में रहना सीखते हैं समाज में किस प्रकार से वस्तुओं का प्रयोग करना है पर्यावरण को किस प्रकार बचाना है पर्यावरण को किस तरीके से प्रयोग किया जाता है इन सारी चीजों को सीखते हैं | सामाजिक विज्ञान के द्वारा विद्यार्थी देश प्रेम, देश की राजनीति और हमारे जीवन में आर्थिक समस्याओं से संबंधित चीजों को सीखते हैं | दोस्तों सामाजिक विज्ञान के द्वारा समाज के प्रति हमारे क्या कार्य हैं देश के प्रति हमारी क्या भावना होना चाहिए पशु- पक्षियों पर समाज का क्या भाव होना चाहिए आदि विषयों को सीखा जाता है | सामाजिक विज्ञान के द्वारा पर्यावरण में हमारी गलत उपयोगिता के द्वारा जो पर्यावरण को नुकसान होता है उसके बारे में सीखते हैं | पर्यावरण को हम किस तरीके से भविष्य के लिए बचा सकते हैं पर्यावरण का हमारे जीवन में क्या उपयोग है हमें पर्यावरण की कितनी आवश्यकता है इन सभी विषयों को सीखा जाता है |

NCERT BOOK का महत्व –

दोस्तों 6-12 तक परीक्षा की तैयारी के लिए NCERT book बहुत ही उपयुक्त होती है | इस पुस्तक से अभी तक ऐसा कोई भी प्रश्न नहीं है जो परीक्षा आया हो और इस पुस्तक से बाहर गया हो | दोस्तों एनसीईआरटी किताब कक्षा 6 से 12 तक के लिए प्रत्येक परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होती है | इस किताब में प्रत्येक के कांसेप्ट को बहुत ही सरल भाषा में और सही ढंग से वर्णित किया जाता है | दोस्तों जहां तक मेरा मानना है आप एनसीईआरटी बुक का ही इस्तेमाल करें तो आपकी परीक्षा की तैयारी बेहतर रूप से हो पाएगी |

Leave a Comment