Bundelijokes.com वेबसाइट के मुकेश कुशवाहा की Monthly Income – Positive News

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Bundelijokes.com वेबसाइट की, जी हाँ दोस्तों यदि आप मध्यप्रदेश से हैं और आप यदि मध्यप्रदेश से संबंधित किसी भी जानकारी को गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको Bundelijokes.com वेबसाइट जरूर देखने को मिली होगी | यह वेबसाइट मध्यप्रदेश संबंधित सम्पूर्ण जानकारी को कवर करती है | इस वेबसाइट पर आपको बुंदेलखंड से संबंधित जानकारी, बागेश्वर धाम से संबंधित जानकारी, और एमपी बोर्ड की कक्षा 9 , 10, 11 एवं 12 के सम्पूर्ण Syllabus को कवर किया गया है |

Bundelijokes.com वेबसाइट का मुख्यालय

Bundelijokes.com वेबसाइट का मुख्यालय मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो के पास ग्राम टिकुरी में है | इस वेबसाइट में 15-20 लोगों की टीम काम करती है | इस वेबसाइट पर अधिकतर Audience एमपी से ही आती है, और इस वेबसाइट पर हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन जानकारी लेने के लिए आते हैं |

Bundelijokes.com वेबसाइट के CEO & Co Founder

दोस्तों मध्यप्रदेश के छोटे से गांव से Blogging करने का सफर इतना आसान नहीं रहा, लेकिन छतरपुर जिले के खजुराहो के पास ग्राम टिकुरी के लड़के ने कर दिखाया है | जी हाँ दोस्तों हम बात करने वाले हैं Bundelijokes.com वेबसाइट के फाउंडर Mukesh Kushwaha की जो इस वेबसाइट के Co Founder हैं |

Bundelijokes.com वेबसाइट के CEO & Co Founder
Mukesh Kushwaha

Bundelijokes.com वेबसाइट की Monthly Income

Mukesh की वेबसाइट MP की टॉप वेबसाइट में आती है | Bundelijokes.com वेबसाइट कई तरीकों से कमाती है पैसे?,
➤1. क्षेत्रीय मॉल, स्कूलों, कॉलेज, Clothes Shop, कम्प्यूटर शॉप, मोबाइल शॉप, ज्वैलरी शॉप, हॉटल आदि की Sponsored पोस्ट करके, उनके बारे में अच्छी जानकारी गूगल पर डालकर,

➤2. दूसरा तरीका है इनकी वेबसाइट का पैसे कमाने का Affiliate Marketing, इनकी वेबसाइट पर Affiliate के लिंक्स भी दिए रहते हैं, जिनकी मदद से इनको कमीशन में हजारों रुपये मिलते हैं,|

➤3. तीसरा तरीका है इनकी वेबसाइट का पैसा कमाने का Google AdSense, इनकी वेबसाइट पर आप गूगल के Ads भी देख सकते हैं, इन Google Ads की मदद से भी Bundelijokes.com हजारों रुपये कमाती है |

➤4. वेबसाइट बनाने का काम भी मुकेश कुशवाहा की टीम द्वारा किया जाता है, एक वेबसाइट बनाने के 5 हजार रुपये तक चार्ज करती है मुकेश की टीम,

1 लाख रुपये है Bundelijokes.com वेबसाइट की Monthly Income

इनकी वेबसाइट की Monthly Income की अगर बात की जाए तो गूगल के केवल Ads से ही 50-60 हजार रुपये Income होती है, और रही बात Sponsored Post, Affiliate Marketing, Website Building की तो, Possibly 1 लाख रुपये महीने का कमाती है इनकी वेबसाइट Bundelijokes.com वेबसाइट |

Backlink देकर भी कमाते हैं हजारों?

Backlink में किसी दूसरे की वेबसाइट को अपनी वेबसाइट में लिंक दे दिया जाता है, जिससे उस New Website को ट्राफिक जा सके, | बड़ी वेबसाइट से छोटी वेबसाइट को Backlink मिलना बहुत बड़ी बात होती है |
Backlink की मदद से छोटी वेबसाइट को ट्राफिक मिलता है और Google AdSense का Approval भी बहुत ही जल्दी मिलता है और Earning भी होने लगती है |
Guest Post लिखकर भी आप Bundelijokes वेबसाइट से बैकलिंक ले सकते हैं | इसके लिए आपको अच्छी सी पोस्ट लिखकर Bundelijokes वेबसाइट को भेजना होगी, और उसी पोस्ट में आपको बैकलिंक भी दी जाएगी |

FAQ’s About Bundelijokes.com Website Owner

1. केवल मध्यप्रदेश की Information कवर करती है Bundelijokes.com वेबसाइट?
Ans -MP & Trending Topics

2. क्या मुकेश कुशवाहा का कोई यूट्यूब चैनल भी है?
Ans – जी हाँ इनका एक यूट्यूब चैनल भी जिस पर एक लाख Subscribers भी हैं | इनके चैनल का नाम है Total NCERT Coaching, ( केवल कक्षा 10 की गणित पढ़ाते हैं इस चैनल पर)

3. यूट्यूब से कितना कमाते हैं मुकेश कुशवाहा?
Ans – 30-40 हजार रुपये कमाते हैं यूट्यूब चैनल – Total NCERT Coaching से

4. Bundelijokes.com वेबसाइट पर कितने लोग करते हैं काम?
Ans – लगभग 10-15 लोग

5. Bundelijokes.com वेबसाइट के Founder Mr. MUKESH से संपर्क कैसे करें?
Ans – आप उनकी वेबसाइट के Contact us पेज में जाकर उनसे आप संपर्क कर सकते हैं |



Leave a Comment