Bageshwar dham token date September 2024/ bageshwar dham me token kab milega

Bageshwar dham token date September 2024/ bageshwar dham me token kab milega (All Queries Covered)

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि बागेश्वर धाम में टोकन कब से डलेंगे दोस्तों आप बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई जानकारी हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको बागेश्वर धाम की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी जिसे आप बहुत ही सरलता पूर्वक देख और पढ़ सकते हैं।

बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से टोकन सितंबर महीने में डलने थे लेकिन किसी कारणवश से नहीं डाल पाए क्योंकि बागेश्वर महाराज कथाओं में और कई कार्यों में व्यस्त रहते हैं । इस वजह से डेट फिक्स नहीं हो पाई तो ऐसी संभावना है कि बागेश्वर धाम में टोकन जल्द ही डलेंगे।

Bageshwar dham token date September 2024
महाद्वीप एशिया 
Country भारत
बागेश्वर धाम छतरपुर से दूरी 30 किलोमीटर 
बागेश्वर धाम की यात्रा करने के लिए कौन कौन साधन उपलब्ध है बस,ट्रेन, हवाई जहाज आदि मौजूद हैं।
बागेश्वर महाराज से कौन कौन लोग मिल सकते है सभी लोग मिल सकते है 
संभागसागर
छतरपुर जिले से सटे  जिला कौन कौन से है सागर,दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ , महोबा
बागेश्वर महाराज मॉरीशस में किन-किन से मिले मॉरीशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से
टोकन कैसे प्राप्त करें टोकन डालने की डेट निकाली जायेगी सितंबर में 

⏺️ बागेश्वर धाम में टोकन अक्टूबर माह में डल सकते हैं

दोस्तों टोकन अक्टूबर माह में डलने की पूरी संभावना है।
आज मैं आपको बताने जा रहा हूं लोगों के मन में अधिकतर सवाल आते हैं कि बागेश्वर धाम में आखिर टोकन कब डाले जाएंगे तो बागेश्वर धाम की तरफ से अभी टोकन डेट का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही बागेश्वर महाराज टोकन डेट को घोषित करने वाले हैं संभवतः डेट अक्टूबर महीने में रखी जाएगी अक्टूबर की शुरुआत में ही टोकन डलेंगे । टोकन डालने के बाद क्या होगा वह जानकारी भी मैं आपको बताने जा रहा हूं।

⏺️ लिस्ट में नाम आने पर पेशी अनिवार्य है

टोकन डालने बाद जिस पर बागेश्वर बाला जी सरकार की, सन्यासी बाबा की, भगवान श्री राम की कृपा होगी टोकन नंबर उसी का फस जाएगा और उसका नाम लिस्ट में आ जाएगा। बागेश्वर धाम में टोकन बोरियों में डाले जाते हैं तो बागेश्वर धाम में टोकन की बोरियां भर जाती है । उन बोरियों में से कुछ टोकन निकाले जाते हैं या फिर कन्या के माध्यम से टोकन निकलवाए जाते हैं टोकन निकालने के बाद क्या होता है इसके बारे में भी आगे बताने वाला हूं।

⏺️ Tokan उसी का निकलता है जिस भगवान की कृपा होती है

जैसे ही सभी के टोकन निकाल लिए जाएंगे जितने की बालाजी सरकार का आदेश लगा है । इसके बाद उन सभी की लिस्ट बनाई जाएगी। लिस्ट बनने के बाद उस लिस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से घोषित कर दिया जाएगा और साथ ही में बागेश्वर धाम में कार्यालय के बाहर लिस्ट को लगा दिया जाएगा तो आप ऑनलाइन के माध्यम से भी अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं। और यदि आप ऑनलाइन नहीं देखना चाहते हैं तो आप बागेश्वर धाम जाकर के कार्यालय के बाहर जाकर के अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं

⏺️ बागेश्वर महाराज जी के द्वारा कथाओं में बिना टोकन का दरबार भी लगाया जाता है

अब आपके मन में सवाल आता होगा कि लिस्ट में नाम आ गया फिर इसके बाद क्या होगा तो मैं आपको बता दूं। बागेश्वर महाराज जी के द्वारा तिथियां घोषित की जाएगी । कौन कौन दिन दरबार बागेश्वर धाम में लगना है। बागेश्वर महाराज की बीच-बीच में कथाएं भी चलती रहती हैं तो उनको कथाएं करने के लिए भी बाहर जाना पड़ता है जिस वजह से दरबार धाम का प्रभावित होता है। लेकिन बागेश्वर महाराज जी के द्वारा कथाओं में भी 2 से 3 दिन का बिना टोकन का दरबार लगाया जाता है। बिना टोकन के दरबार में लाखों श्रद्धालु जाते हैं।

⏺️ लिस्ट में नाम आने पर बागेश्वर धाम कार्यालय से मोबाइल पर संपर्क किया जाएगा

फिर इसके बाद बागेश्वर धाम की लिस्ट में नाम आने पर आपके पास कॉल किया जाएगा बागेश्वर धाम कार्यालय की ओर से और आपको बताएंगे कि आपको इस दिन इस डेट पर धाम पर पहुंचना है आपकी अर्जी स्वीकार कर ली गई है तो आप उस दिन बागेश्वर धाम जाइए और दरबार में बैठिए। आपकी जो भी मनोकामना होगी। बागेश्वर महाराज की पर्ची पर लिखकर के आ जाएगा। बागेश्वर बालाजी सरकार की ऐसी कृपा है ।

  • 🛑जिस जिस की अर्जी स्वीकार हो जाती है उस व्यक्ति को लाखों की संख्या में से नाम बुलाकर के बुला लिया जाता है। जो सच्ची श्रद्धा से बागेश्वर धाम जाते हैं और अपनी अर्जी को बांध देते हैं उनकी अर्जी बागेश्वर बालाजी सरकार की और भगवान श्री राम की कृपा से अर्जी जरूर स्वीकार होती है।
  • 🛑बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से जब आपकी अर्जी स्वीकार कर ली गई हों तो कृपया करके दरबार में चमड़े का बेल्ट और पर्स लेकर के ना जाएं। बागेश्वर धाम पर भी बालाजी सरकार और सन्यासी बाबा के दर्शन करने के लिए चमड़े का बेल्ट, पर्स लेकर के ना जाएं।
☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

⏺️ बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा चाहते हैं तो लहसुन प्याज मास मदिरा बंद करें

बागेश्वर महाराज जी द्वारा आपको बताया जाएगा कि आपको 21 पेशी करना है । लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा बंद करना है। आप यदि इन सभी नियमों का पालन करते हैं तो आपकी जो मनोकामना होगी बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से वह जरूर पूर्ण होगी और यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं । बागेश्वर धाम में पेशी नहीं करते हैं तो आप पर बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा नहीं होगी। बिना टोकन के दरबार में लाखों की संख्या में से भक्तों को नाम ले करके बुला लिया जाता है जिनकी अर्जी स्वीकार होती है। बागेश्वर महाराज जी का लक्ष्य है कि सत्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना और साथ ही में लोगों को भगवान से जोड़ना कथा के माध्यम से । कलयुग के राजा हनुमान जी महाराज है।

Nari samman yojana official website

Bageshwar dham token date 2024 FAQ’s

✔️ बागेश्वर महाराज की उम्र कितनी है?
उत्तर- बागेश्वर महाराज की उम्र लगभग 25 साल हैं।

✔️ बागेश्वर धाम में हर महीने कितने श्रद्धालु बागेश्वर बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए आते है?
उत्तर- बागेश्वर बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए लगभग हर महीने 40 से 50 लाख लोग आते हैं।

✔️ बागेश्वर धाम में रुकने की व्यवस्था है क्या?
उत्तर- बागेश्वर धाम में निशुल्क रुकने की व्यवस्था बनाई गई है।

✔️ सतना से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- सतना से बागेश्वर धाम की दूरी 130 किलोमीटर है।

✔️ बागेश्वर महाराज की गुरु जी का नाम क्या है?
उत्तर- बागेश्वर महाराज जी के गुरु जी का नाम पंडित रामभद्राचार्य महाराज जी है।

✔️ नेशनल हाईवे से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- 6 किलोमीटर।

✔️ बागेश्वर धाम के समीप से कौन सा नेशनल हाईवे गुजरता है?
उत्तर- नेशनल हाईवे 39 ।

✔️ बागेश्वर महाराज जी का स्वभाव कैसा है?
उत्तर- बागेश्वर महाराज जी का स्वभाव बहुत ही अच्छा, सरल, दयालु है उनके अंदर अच्छे गुणों का या कह सकते है सद्गुणों का भंडार है बागेश्वर महाराज जी का बहुत से भक्तों पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ा है बहुत से लोगों ने मांस , मदिरा, लहसुन , प्याज को खाना छोड़ दिया है।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

Leave a Comment