बागेश्वर धाम के चमत्कार 2024, Bageshwar dham ke chamatkar

बागेश्वर धाम के चमत्कार, bageshwar dham ke chamatkar

हैलो दोस्तों आज हम आपको बागेश्वर धाम के चमत्कार के बारे बताने जा रहे हैं। बागेश्वर धाम एक ऐसा धाम है जहां पर भक्त अपनी जो भी मनोकामना ले करके आते हैं उनकी वह मनोकामना पूर्ण होती है। बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील राजनगर के ग्राम गढ़ा में स्थित है। बागेश्वर धाम हर महीने लाखों श्रद्धालु बागेश्वर बालाजी सरकार के और सन्यासी बाबा के दर्शन करने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचते हैं बागेश्वर धाम में निशुल्क अन्नपूर्णा रसोई चलाई जा रही है। जिसमें हर महीने लाखों भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं। बागेश्वर महाराज जी के द्वारा बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से हर वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर गरीब एवं निर्धन कन्याओं का विवाह बागेश्वर धाम में करवाया जाता है।

दोस्तों आपने बागेश्वर धाम के चमत्कार के बारे में तो सुना होगा । किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति परेशान है बागेश्वर धाम जाने से उसके सारे कष्ट मिट जाते हैं। बागेश्वर धाम में भूत प्रेत से परेशान व्यक्ति भी बागेश्वर बालाजी जी के श्री चरणों में पहुंचते है।

बागेश्वर धाम के चमत्कार, bageshwar dham ke chamatkar
बागेश्वर धाम के पुजारी का नामपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग 
बागेश्वर धाम किस भगवान को समर्पित है हनुमान जी महाराज और सन्यासी बाबा को 
बागेश्वर धाम की गंज से दूरी कितनी है 7 किलोमीटर 
निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो हवाई अड्डा 
निकटतम रेल्वे स्टेशन दरियागंज रेल्वे स्टेशन 
बागेश्वर धाम के भक्तों की संख्या बागेश्वर धाम में भक्तों की संख्या लाखों में है।
बागेश्वर महाराज के कितने भाई 1
बागेश्वर धाम में शनिवार को कितने भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं 6 से 7 लाख
मंगलवार को कितने भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं 3 से 4 लाख भक्त 

🛑 बागेश्वर महाराज की मॉरीशस की यात्रा

बागेश्वर महाराज कुछ ही महीने पूर्व मॉरीशस की यात्रा के लिए गए थे । बागेश्वर महाराज की मॉरीशस यात्रा बहुत ही अच्छी रही। बागेश्वर महाराज का मॉरीशस यात्रा पर जाना उनका सत्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना था। बागेश्वर महाराज मॉरीशस में मॉरीशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिले। मॉरीशस एक हिंदू राष्ट्र है।

  • ☑️ पाचवां उपाय है, प्रतिदिन नहीं तो शुक्रवार को पीपल का पूजन करें।पीपल की जड़ में दीपक जरूर जरूर जलाएं जो ऐसा करता है उसके घर में कभी धन की कमी नहीं होती है।
  • ☑️ छठवा उपाय है, बुधवार को गणेश भगवान का पूजन करें । गुड़ और चने का प्रसाद लगाएं , उस प्रसाद को कन्याओं में बांट दें। बाकी प्रसाद आप स्वयं पाए। ऐसा करने से कभी भी आपके घर में धन की कमी नहीं रहेगी।
  • ☑️ सातवां उपाय है, कमल गट्टे की माला से शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का बीज मंत्र का जो जाप करता है उसके घर से कभी भी मां लक्ष्मी नहीं भागती हैं ।
  • ☑️ आठवां उपाय है,अपने घर में एक ना एक अनुष्ठान जरूर करे।
  • ☑️ नौवा उपाय है,प्रतिदिन मां लक्ष्मी और नारायण का पूजन करके 108 कमल चढ़ाएं यदि व्यवस्था ना हो सके तो केवल शुक्रवार को चलाएं।
  • ☑️ दसवां उपाय है, गन्ना के रस से जो शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण का श्री सुक्तम का पाठ बोलते हुए अभिषेक करता है उसके घर पर कभी दरिद्रता नहीं रहती हैं।

🛑 बागेश्वर महाराज जी की London की यात्रा

Bageshwar महाराज कुछ ही महीने पूर्व लंदन की यात्रा करने के लिए गए थे साथ ही में Bageshwar महाराज जी ने लंदन में दो कथाओं का आयोजन भी किया था लंदन में भारत के बहुत से लोग निवास करते हैं जोकि Bageshwar महाराज की कथा सुनने के लिए पहुंचे थे साथ ही में लंदन के निवासी भी bageshwar महाराज की कथा सुनने के लिए पधारे हुए थे लंदन में बागेश्वर महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया था bageshwar महाराज जी लंदन में सत्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए गए हुए थे।

🛑 Bageshwar dham ke chamatkar

बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार की कृपा बनी हुई हैं। बागेश्वर धाम में अद्भुत चमत्कार है। बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से किसी भी प्रकार के भूत प्रेत हो चुटकी में भाग जाते है।

बागेश्वर महाराज जी कहते हैं कि हनुमान जी महाराज सब जगह हैं जिस प्रकार हवा सब जगह चलती है लेकिन बागेश्वर धाम में मान लीजिए हवा के साथ पंखा भी चलता है ऐसी बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा है। बागेश्वर धाम बालाजी सरकार की ज्यादा कृपा बरस रही है।

☑️बागेश्वर धाम में टोकन की व्यवस्था – Bageshwar Dham WikipediaClick Here
☑️बागेश्वर धाम का इतिहास History Of Bageshwar Dham Chhatarpur MPClick Here
☑️बागेश्वर धाम शायरी स्टेटस | Bageshwar Dham Status ShayariClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का पता : बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबरClick Here
☑️बागेश्वर धाम महाराज का नाम : बागेश्वर धाम महाराज की शादीClick Here
☑️बागेश्वर धाम और खजुराहो प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलClick Here

🛑 गरीबी दूर करने के 10 चमत्कारी उपाय

  • ☑️ बागेश्वर महाराज पहला उपाय बताते है कि सुबह से उठकर के सबसे पहले देहली पूजन या देहली में ओरेन डालना चाहिए। आप देहली पूजन करोगे। देहली में पवित्रता रखोगे तो आपके घर में जरूर लक्ष्मी प्रवेश करेगी।
  • ☑️ दूसरा उपाय है गाय को प्रतिदिन रोटी और गुड़ खिलाए
  • पहली रोटी जो बने वह गाय को जरूर खिलाएं उसमें गुड़ और डाल दें । गाय को प्रतिदिन रोटी खिलाने से उसके घर की कभी लक्ष्मी नहीं भागती ।
  • ☑️ तीसरा उपाय शुक्रवार को एक अचूक उपाय करें शुक्रवार को 5 कोड़ी ले, थोड़ी सी केशर, चांदी का एक सिक्का। चांदी का न हो तो पीतल का लेले। अष्टलक्ष्मी यों का नाम लेकर पूजन कर दो लाल अथवा पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें जिससे कभी भी धन आपकी तिजोरी से नहीं भगेगा।
  • ☑️ चौथा उपाय शुक्रवार को अन्न दान जरूर दें भले ही दो दाने दे। 1 किलो दे, 2 किलो दे, 5 किलो दें। जितनी श्रद्धा हो उतना दे, कहीं भंडारा चल रहा हो तो चावल दान दे , गेहूं दान दे। अमावस्या को तिल दान दे। शुक्रवार को जो अन्न दान करता है उसके घर से कभी लक्ष्मी नहीं भागती है।

बागेश्वर धाम के चमत्कार FAQ’s

⏺️ Bundelkhand का महाकुंभ कहा लगता है?
उत्तर- बागेश्वर धाम गढ़ा, छतरपुर मध्य प्रदेश।

⏺️ खजुराहो के मंदिर की बागेश्वर धाम से कितनी दूरी है?
उत्तर- बागेश्वर धाम से खजुराहो के मंदिर की दूरी 27 km हैं।

⏺️ बागेश्वर धाम के ऊपर किसकी कृपा है?
उत्तर- बागेश्वर धाम पर बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा है।

⏺️ बागेश्वर धाम की दिल्ली से दूरी कितनी है?
उत्तर- बागेश्वर धाम की दिल्ली से दूरी 675 km हैं।

⏺️ बागेश्वर धाम की भोपाल से कितनी दूरी है?
उत्तर- बागेश्वर धाम की भोपाल से 364 km की दूरी हैं।

⏺️ बागेश्वर धाम की प्रयागराज से कितनी दूरी है?
उत्तर- बागेश्वर धाम प्रयागराज से 341 km दूर है

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम : कथा भजन – Bageshwar Dham Katha Bhajan Chhatarpurक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

Leave a Comment