Anuppur GK History अनूपपुर पर्यटक स्थल History GK Latest 2024

अनूपपुर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

हेलो दोस्तों आज हम आपको मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के Anuppur GK History के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे की अनूपपुर जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल कौन-कौन से हैं दोस्तों आप मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पर्यटन स्थलों को देखने के लिए जा सकते हैं। अनूपपुर को 15 अगस्त 2003 में शहडोल जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया गया था । अनूपपुर स्थित अमरकंटक को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पवित्र और पर्यटक स्थल घोषित किया गया है। जैन धर्म से संबंधित प्रत्येक 6 वर्ष के पश्चात यहां पर महाकुंभ के मेले का आयोजन किया जाता है ।

अनूपपुर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल
देशभारत
राज्यमध्यप्रदेश
संभागशहडोल
जिला मुख्यालयअनूपपुर
जिलाअनूपपुर
तहसील4
विधानसभा3
प्रमुख नदीसोन, जोहिला, नर्मदा नदी
सोन जोहिला नर्मदा नदी का उद्गम स्थलअमरकंटक अनूपपुर जिला
प्रमुख जलप्रपातदुग्ध धारा जलप्रपात, कपिलधारा जलप्रपात, शंभू धरा जलप्रपात, दुर्गा धारा जलप्रपात
चचाई थर्मल प्लांटयह प्लांट अनूपपुर जिले में लगाया गया है
नवग्रह मंदिरयह मंदिर अनूपपुर जिले का प्रमुख मंदिर है
बॉक्साइट उत्पादक जिलामध्य प्रदेश का अनूपपुर जिला बॉक्साइट उत्पादक जिला है।
नर्मदा कुंडनर्मदा कुंड अमरकंटक में स्थित है

👉 नर्मदा सोन और जोहिला नदियों का उद्गम स्थल और अनूपपुर जिले के प्रमुख जलप्रपात

अमरकंटक से नर्मदा , सोन और जोहिला नदियों का उद्गम माना जाता है । अनूपपुर में नर्मदा नदी पर कपिलधारा जलप्रपात , दुग्ध धारा जलप्रपात , शंभू धारा जलप्रपात , दुर्गा धारा जलप्रपात स्थित है । अमरकंटक से निकाला जाने वाला बॉक्साइट उत्तर प्रदेश के रेनकोट संयंत्र में भेजा जाता है । अनूपपुर में चचाई थर्मल प्लांट लगाया गया है। अमरकंटक में नवग्रह मंदिर, सती मंदिर जलेश्वर नाथ मंदिर, आदिनाथ मंदिर आदि स्थित है। अमरकंटक में माई का हाथी, माई का बगीचा सोसा कुंड और कबीर चौक स्थापित किए गए हैं। अनूपपुर स्थित अमरकंटक नर्मदा नदी के किनारे स्थित है। अमरकंटक की ऊंचाई 1067 मीटर है।

👉 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अनूपपुर

अनूपपुर शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाला जिला है अनूपपुर नगर सोन नदी के किनारे बसा हुआ है । अनूपपुर रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का आखिरी जंक्शन माना जाता है। अनूपपुर जिले के अंतर्गत आने वाला वेंकट नगर कस्बा आधा मध्यप्रदेश में आधा छत्तीसगढ़ में आता है। अनूपपुर जिले के अंतर्गत ही कोतमा रोड पर प्रसिद्ध सूर्यास्त बिंदू यहीं पर है। मध्यप्रदेश की तीन प्रमुख नदियों का उद्गम अनूपपुर जिले के अंतर्गत आने वाले अमरकंटक से होता है। भारत सरकार के द्वारा बनाया गया इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अनूपपुर जिले में ही स्थित है।

👉 मध्य प्रदेश का सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला अनूपपुर

अनूपपुर मध्य प्रदेश का सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला है। अनूपपुर जिले में अमरकंटक के अलावा भृगु ऋषि की गुफा अत्यधिक प्रसिद्ध है । अनूपपुर जिले के अंतर्गत आने वाला अमरकंटक मध्य प्रदेश की तीन प्रमुख नदी नर्मदा, सोन और जोहिला के अलावा तीपन, बकन चंडास और केवई जैसी छोटी नदियों का भी उद्गम स्थल है । सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला की शुरुआत मैकाल पहाड़ी के रूप में अनूपपुर जिले से ही होती है। यहां इसकी आकृति अर्धचंद्राकार है । अमरकंटक मैकल पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है तथा धूपगढ़ के बाद यह मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे ऊंची चोटी भी है ।

👉 भगवान आदिनाथ की अष्ट धातु से बनी हुई प्रतिमा

मध्य प्रदेश के 3 जैव मंडल आरक्षित में से एक अमरकंटक अचानकमार इसी जिले के अंतर्गत आता है। जैन संप्रदाय से जुड़े हुए भगवान आदिनाथ की सन 2008 में यहां अष्ट धातु से बनी हुई प्रतिमा यहां स्थापित की गई थी । इसलिए यहां पर हर साल जैन संप्रदाय का महाकुंभ आयोजित होता है। नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक में जहां से होता है उसे नर्मदा कुंड कहा जाता है । नर्मदा कुंड में नर्मदा परिक्रमा का निर्माण मराठा राजाओं ने करवाया था। सोन नदी का उद्गम अमरकंटक में जहां से होता है उस जगह को सोनमुड़ा कहा जाता है । मध्य प्रदेश में सबसे अच्छी गुणवत्ता का बॉक्साइट अमरकंटक से ही निकाला जाता है । अनूपपुर जिले के अंतर्गत 4 तहसीलें और 3 विधानसभा आती हैं।

अनूपपुर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल निम्न है

  • 🟪 अमरकंटक
  • 🟪 कल्चुरी कालीन मंदिर
  • 🟪 माई की बगिया
  • 🟪 कपिलधारा जलप्रपात
  • 🟪 दुग्ध धारा जलप्रपात
  • 🟪 सर्वोदय जैन मंदिर
  • 🟪 श्री यंत्र महामेरू मंदिर
  • 🟪 श्री ज्वालेश्वर महादेव मंदिर
  • 🟪 संत कबीर चबूतरा और आश्रम
  • 🟪 शिवाल हारा की गुफाएं
  • 🟪 चचाई बांध और अमरकंटक थर्मल पावर परियोजना

☑️ अमरकंटक

अमरकंटक अनूपपुर जिले की पुष्प राजपुर तहसील में स्थित बहुत ही सुंदर एवं पवित्र स्थान हैं। अमरकंटक में पवित्र नर्मदा नदी के साथ-साथ सोन और जोहिला नदी का उद्गम स्थल भी होता है। अमरकंटक को भगवान शिव , कपिल मुनि आदि की तपोभूमि कहा जाता है। यहां घूमने के लिए कई धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थल है। इनमें प्रमुख है मां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल ।अमरकंटक में नर्मदा नदी का उद्गम एक पवित्र कुंड से होता है। कुंड के चारों तरफ परिसर है परिसर में मां नर्मदा के मुख्य मंदिर के साथ-साथ 24 अन्य छोटे-बडे मंदिर बने हुए हैं इन मंदिरों में राम जानकी मंदिर , शिव परिवार दुर्गा मंदिर , कार्तिकेय मंदिर का आदि प्रमुख मंदिर है।

☑️ कल्चुरी कालीन मंदिर

मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल के पास 11वीं शताब्दी के पास कल्चुरी कालीन मंदिरों का समूह स्थित है। जिसका निर्माण कल्चुरी शासक करण देव ने करवाया था। यह सभी मंदिर पुरातत्व विभाग की देखरेख में आते हैं।

anuppur gk history in hindi

☑️ माई की बगिया

यह स्थान नर्मदा कुंड से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । कहा जाता है कि बचपन में मां नर्मदा अपनी सहेली गुलकाबली के साथ यहां खेला करती थी।

☑️ सोनमुड़ा

सोनमुड़ा सोन नदी और भद्र नदी का उद्गम स्थल है। यह अपने उद्गम स्थल से कुछ ही दूरी पर दोनों नदिया मिलकर के सोनभद्र नदी कहलाती है। यह स्थान अपनी अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है।

☑️ कपिलधारा जलप्रपात

कपिलधारा जलप्रपात नर्मदा उद्गम स्थल से 6 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां मां नर्मदा अपना पहला जलप्रपात बनाती है । जिसकी ऊंचाई करीब 100 फीट है यह स्थान कपिल मुनि की तपोभूमि भी रहा है । पास में स्थित कपिल मुनि का आश्रम भी बना हुआ है।

☑️ दुग्ध धारा जलप्रपात

अमरकंटक में कपिलधारा से नीचे की ओर जाने पर मां नर्मदा का दूसरा झरना है। झरने का पानी दूध के समान दिखाई देता है इसलिए इसे दूध धारा जलप्रपात कहा जाता है। यह स्थान दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि रहा है।

☑️ सर्वोदय जैन मंदिर

यह अमरकंटक में लाल पत्थरों से निर्मित विशाल जैन मंदिर है। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान आदिनाथ की 24 टन की प्रतिमा 17 टन की कमल सिंहासन पर विराजमान है। इस प्रकार प्रतिमा और कमल सिंहासन का कुल वजन 41 टन है मंदिर अभी निर्माणाधीन है।

☑️ श्री यंत्र महामेरू मंदिर

अमरकंटक का श्री यंत्र महामेरू मंदिर नर्मदा कुंड से 1 किलोमीटर दूर स्थित है। यह घने जंगलों से घिरा है । मंदिर की आकृति श्री यंत्र जैसी है इसका निर्माण विशेष मुहूर्त में किया गया है। यह मंदिर बहुत ही सुंदर है। पर्यटकों को यहां पर एक बार अवश्य देखने के लिए आना चाहिए।

☑️ श्री ज्वालेश्वर महादेव मंदिर

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर अमरकंटक से 8 किलोमीटर दूर घने जंगलों से घिरा ज्वालेश्वर मंदिर है। मंदिर के पास ही जोहिला नदी का उद्गम स्थल है। यहां प्राचीन शिव मंदिर है माना जाता है कि यहां स्थापित शिवलिंग शंभू है।

☑️ संत कबीर चबूतरा और आश्रम

अमरकंटक से 8 किलोमीटर दूर डिंडोरी अमरकंटक और छत्तीसगढ़ की सीमा पर संत कबीर आश्रम और चबूतरा है। यहां संत कबीर दास ने वट वृक्ष के नीचे तपस्या की थी। यहां पर संत कबीर दास जी का आश्रम है। आश्रम के पास एक कुंड है जिससे हमेशा पानी की धारा निकलती रहती है। अनूपपुर जिले में अमरकंटक के अतिरिक्त कई अनेक दर्शनीय स्थल है इनमें ये प्रमुख हैं।

☑️ शिवाल हारा की गुफाएं

अनूपपुर जिले से 40 किलोमीटर दूर कोतमा तहसील के अंतर्गत शिवाल हारा की गुफाएं स्थित है । जिन्हें स्थानीय लोग सुनहरा की गुफाएं भी कहते हैं। अनूपपुर जिले के दार सागर ग्राम पंचायत में केवई नदी की जलधाराओ के किनारे सहारा की पहाड़ियों के बीच दूसरी शताब्दी की प्राचीन गुफाएं हैं। लाल बलुआ पत्थर से निर्मित गुफाओ के पीछे सीढ़ियां, कुंड, स्नानागार, पूजा स्थल और पढ़ने लिखने की पट्टिकाए भी मिली हुई है। गुफा के अंदर भगवान शिव का पूजा स्थल और बरामदा भी है। ये गुफा दूसरे शताब्दी के नागवंशी शासन काल की है। कुछ लोग इन गुफाओं को पांडव कालीन भी मानते हैं। इन गुफाओं को पुरातत्व विभाग ने सुरक्षित स्थान घोषित किया है।

☑️ चचाई बांध और अमरकंटक थर्मल पावर परियोजना

चचाई बाध अनूपपुर जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मानव निर्मित बांध है। बांस सुतना नदी पर बनाया गया है सुतना नदी एक छोटी नदी है । पानी की कमी होने पर सोन नदी से सुतना नदी में पाइप लाइन के माध्यम से पानी को भेजा जाता है । चचाई बांध 700 एकड़ में फैला है बांध के आसपास का दृश्य बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक है । चचाई बाध से लगी हुई अमरकंटक ताप परियोजना है।

Anuppur GK History अनूपपुर पर्यटक स्थल History GK Latest 2022 Related FAQ’s

➡️ अनूपपुर जिले में कितनी तहसीलें हैं?
उत्तर- 4

➡️ अनूपपुर जिले में कितनी विधानसभा है?

उत्तर- 3

➡️ चचाई बांध मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

उत्तर- अनूपपुर

➡️ कपिलधारा जलप्रपात मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- अनूपपुर

➡️ कपिलधारा जलप्रपात मध्य प्रदेश की किस नदी पर स्थित है?
उत्तर- नर्मदा नदी पर

➡️ दुग्ध धारा जलप्रपात मध्य प्रदेश की किस नदी पर स्थित है?
उत्तर- नर्मदा नदी पर

➡️ शिवाला हरा की गुफाएं मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- अनूपपुर

➡️ संत कबीर चबूतरा और आश्रम मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर – अनूपपुर

➡️ ज्वालेश्वर महादेव मंदिर मध्य प्रदेश के जिले में स्थित है?
उत्तर- अनूपपुर

Leave a Comment