परीक्षक विद्यार्थी से क्या चाहता है ?2024
दोस्तों परीक्षा देने से पहले आपको मालूम होना चाहिए कि, कॉपी किस तरीके से चेक होती है ?और परीक्षक एक विद्यार्थी से क्या उम्मीद करता है कि विद्यार्थी को किस तरीके से परीक्षा में लिखना चाहिए | दोस्तों परीक्षक 1 विद्यार्थी से केवल यही उम्मीद करता है कि विद्यार्थी की कॉपी अच्छी तरीके से लिखी हो और विद्यार्थी के लिखने का तरीका एकदम सही हो | यदि विद्यार्थी के लिखने का तरीका सही है तो परीक्षक अंक देने में किसी भी प्रकार का कोई संकोच नहीं करेगा | दोस्तों आपको परीक्षा में किसी भी प्रकार से ज्यादा गोदना नहीं है आपको कोशिश करना है की कॉपी एकदम आकर्षक लगे | यदि कॉपी आकर्षक होगी तब परीक्षक को कॉपी चेक करने में भी अच्छा लगेगा और कॉपी चेक करने में परीक्षक को आसानी होगी |
नोट्स बनाना क्यों जरूरी है ?2024
दोस्तों जब आप वर्ष भर पढ़ाई करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं तो ऐसे मैं आपको एक बेहतर तैयारी के लिए नोट्स बनाना बहुत जरूरी होता है | नोट्स बनाते समय आपको याद रखना है कि जब भी आप किसी इंपॉर्टेंट टॉपिक को पढ़ रहे हो और जो टॉपिक आपको परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण लगे तब आप ऐसे टॉपिक को अपने नोट्स में लिख सकते हैं | दोस्तों नोट्स परीक्षा के नजदीक प्रश्नों को दोहराने में अहम् भूमिका रखते हैं | दोस्तों नोट्स में आप जब किसी प्रश्न को लिखते हैं और सीखने का प्रयास करते हैं तब ऐसे प्रश्न आपको लंबे समय तक याद रहते हैं |
Regular Revision जरूरी है ?2024
दोस्तों जब कोई भी प्रश्न हमें याद नहीं रहता तो यह विद्यार्थी जीवन के लिए बहुत बड़ी समस्या होती है | दोस्तों विद्यार्थियों की सबसे बड़ी समस्या होती है कि वह सीखी हुई चीजों को अक्सर भूल जाते हैं | दोस्तों हमें कोई चीज है जब भूलती है जब हम उसका रिवीजन नहीं करते हैं | दोस्तों क्या होता है पढ़ाई के दौरान जब हम किसी टॉपिक को पढ़ते हैं और लगातार पढ़ते रहते हैं एक टॉपिक खत्म होने के बाद हम अगले टॉपिक पर चले जाते हैं इसके बाद हम और अगले टॉपिक पर चले जाते हैं | पढ़ाई करते- करते हम एक के बाद एक अध्याय को खत्म करते जाते हैं लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि हम जो अध्याय हम पढ़ चुके हैं उसको दोहराना भी है | दोस्तों एक बार पढ़ी हुई चीज जब हम दोहराते नहीं है तो धीरे-धीरे हमें वह भूलने लगती है | दोस्तों किसी विषय को लंबे समय तक याद रखने के लिए हमें उस विषय को समय-समय पर दोहराते रहना जरूरी होता है | नियमित रूप से यदि हम रिवीजन करते रहेंगे तब परीक्षा तक आते-आते परीक्षा में हम अच्छा स्कोर ला सकते हैं |
किन प्रश्नों पर सबसे ज्यादा फोकस करें ?2024
दोस्तों परीक्षा की तैयारी करते समय आपको किसी भी अध्याय से सभी प्रश्नों को सीखना आवश्यक नहीं होता है |
दोस्तों परीक्षा के दौरान आपको ब्लूप्रिंट पर विशेष ध्यान देना है जिस अध्याय से जिन प्रश्नों का उल्लेख किया जाए उन प्रश्नों पर आपको सबसे ज्यादा फोकस करना है | प्रीवियस ईयर के पेपर के द्वारा आप समझ सकते हैं कि किस अध्याय के किन प्रश्नों पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है | जिन प्रश्नों पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है उन प्रश्नों पर आप सबसे ज्यादा फोकस करें और सीखने का प्रयास करें | दोस्तों मॉडल पेपर में दिए जाने वाले प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं उनको भी आप सीखने का प्रयास करें |
विज्ञान की तैयारी करने के लिए किन- किन बातों पर ध्यान देना चाहिए -2024
दोस्तों तैयारी करते समय सबसे पहले आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है | यदि पढ़ाई के साथ कभी- भी अचानक आपका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है तब आपकी तैयारी पर इसका बुरा असर हो सकता है | दोस्तों स्वास्थ्य खराब होने से समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही आपकी तैयारी का स्कोर गिर जाता है |
दोस्तों परीक्षा की एक उत्कृष्ट तैयारी के लिए आपको भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए आपको एक बेहतर तैयारी के लिए रात के वक्त हल्का भोजन करना चाहिए जिससे आपको तुरंत नींद न आवे | यदि आप भारी भोजन करते हैं तो आपको भोजन के तुरंत बाद नींद आ सकती है जिसका असर आपकी तैयारी पर पड़ेगा |
दोस्तों तैयारी करने के लिए तो बहुत विद्यार्थी पढ़ते हैं लेकिन परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिएआपको समय का विशेष ध्यान देना होगा | समय-समय पर आपको जो भी अध्याय पढ़ें उसको दोहराते रहें | यदि आप पढ़ी गई चीजों को नहीं दोहराएंगे तो आपको चीजें भूलने लगती हैं |
दोस्तों परीक्षा की तैयारी के लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी की आवश्यकता होती है यदि आपकी सही रणनीति से तैयारी की गई तो आप परीक्षा में जरूर 95% से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं | किस समय कौन सा विषय पढ़ना है और कितना पढ़ना है इसकी सही रणनीति का ज्ञान होना चाहिए |
दोस्तों एक अच्छी तैयारी के लिए आपको किसी एक दिन पढ़ने की जरूरत नहीं है अच्छी तैयारी के लिए आपको समय अनुसार प्रतिदिन पढ़ाई करनी पड़ेगी|
प्रतिदिन आप एक विषय को 1 घंटे से अधिक का समय देने की कोशिश करें |
Biology को कैसे सीखे ?2024
बायोलॉजी हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और बायोलॉजी में अच्छा स्कोर आना हमारे लिए बहुत ही आसान है | यदि बायोलॉजी के पढ़ने की सही स्ट्रेटजी हमें पता है तब हम बायोलॉजी को बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं |
दोस्तों जो आपको अध्यापकों के द्वारा पढ़ाया जाता है उसको आप घर पर जरूर पढ़ें और यदि अध्यापकों के द्वारा किसी चित्र को समझाया जाता है तब आप उसे बड़ी बारीकी के साथ समझने का प्रयास करें | यदि आप विज्ञान के डायग्राम को बारीकी के साथ समझ जाते हैं तब आपके लिए बायोलॉजी बहुत ही आसान हो जाएगी | दोस्तों आप डायग्राम को खुद से बना कर सीखने का प्रयास करें | दोस्तों कोशिश करें कि आपको लिखकर सीखने का प्रयास करना है क्योंकि पढ़ने के बाद जो चीजें पढ़कर सीखी जाती हैं उनको कम समय में भूलने की संभावना होती है लेकिन ,जो चीज लिखकर सीखी जाती है वह ज्यादा देर तक याद रहती है | दोस्तों आपको कोशिश करना है कि जिस अध्याय को एक बार पढ़ लिया जाए उसको समय-समय पर रिवाइज करते रहे यदि आप समय-समय पर रिवाइस करते रहते हैं तब आपको चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं | बायोलॉजी सीखने के लिए NCERT based पुस्तक आपके लिए बाइबल साबित होगी | आप एक ही पुस्तक से बायोलॉजी की बेहतर तैयारी कर सकते हैं | दोस्तों एनसीईआरटी besd पुस्तक से परीक्षा में आने वाला ऐसा कोई भी प्रश्न नहीं होता जो इस पुस्तक से बाहर चला जाए इसीलिए परीक्षा की दृष्टि से यह पुस्तक बहुत ही महत्वपूर्ण होती है |
Chemistry कैसे सीखें ? .
दोस्तों Chemistry में Reaction reasoning based ज्यादातर प्रश्न होते हैं तो आप इन को थोड़ा सा गहराई से समझने का प्रयास करें | दोस्तों आपको बता दें कि केमिस्ट्री एक प्रकार से रटने वाला विषय बिल्कुल भी नहीं होता | अगर आपसे कोई कहे कि केमिस्ट्री को रटकर सीखा जा सकता है तो आप उसे रट तो सकते हैं परंतु मात्र कुछ ही पलों में अर्थवा कुछ ही समय के बाद आप उसको भूल जाएंगे | दोस्तों केमिस्ट्री में बहुत से प्रश्न ऐसे होते हैं जो न्यूमेरिकल होते हैं उनको सीखने के लिए आपको लगातार प्रैक्टिस की बहुत आवश्यकता है आप उनको रटकर याद नहीं रख सकते हैं | दोस्तों जैसे आप परमाणु क्रमांक को ट्रिक के द्वारा याद रख सकते हैं | कार्बनिक यौगिक , पीरियोडिक टेबल, मोल कांसेप्ट आदि सभी चीजों को आप सीख सकते हैं | केमिस्ट्री में जो कांसेप्ट हो उनको समझने का प्रयास करें |
दोस्तों केमिस्ट्री में आपकी खुशी रहना चाहिए कि आप जो भी पढ़ें जो भी कौन सा पसंद है उसको अपने नोट्स में लिखते जाएं | नोट्स बनाने से आपको फायदा यह होगा कि आप परीक्षा के नजदीक वहां से महत्वपूर्ण अध्याय को रिवाइज कर सकते हैं | दोस्तों केमिस्ट्री में सिद्धांतों को आप लौट कर कभी याद मत करना क्योंकि सिद्धांतों को रट कर आप कम समय के लिए याद तो कर लेंगे मगर इसके बाद भूल जाएंगे | लंबे समय तक याद रखने के लिए आप उन सिद्धांतों को गहराई से समझने का प्रयास करें उन सिद्धांतों को प्रैक्टिकली रूप से सोचें कि आखिर में इसका अर्थ क्या है यह सिद्धांत कैसे काम करता है | दोस्तों आपको न्यूमेरिकल केमिस्ट्री में जो वैल्यू होती है उसको विशेष रूप से याद रखना है वैल्यू बेस्ड जो प्रश्न होते हैं उनको आप आसानी के साथ हल कर सकते हैं | IUPAC नाम को आप कभी भी रखने का प्रयास ना करें इनको आप ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें और इनकी वैल्यू को समझने का प्रयत्न करें तो आपको इनके नाम लंबे समय तक याद रहेंगे |
विद्यार्थियों को Physics क्यों कठिन लगती है ?
दोस्तों कई विद्यार्थियों को फिजिक्स बहुत ही कठिन लगती है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | यदि फिजिक्स कठिन होती तो फिजिक्स के इतने बड़े-बड़े कांसेप्ट और सिद्धांतों को वैज्ञानिक कैसे दे पाते कैसे उन्होंने इसका अध्ययन किया होगा | जहां तक मेरा मानना है कि फिजिक्स हमारे जीवन से संबंधित एक अच्छा विषय है जो हमारे जीवन को रिलेट करता है | दोस्तों फिजिक्स को आप प्रैक्टिकली रुप से अगर सीखने का प्रयास करें तो आपको फिजिक्स को सीखने में सरलता होगी | दोस्तों फिजिक्स में आपको सिद्धांतों को याद रखना बहुत आवश्यक होता है | दोस्तों भौतिकी के कई कांसेप्ट बहुत ही गहरे रूप से तार्किक होते हैं इसीलिए इनको प्रैक्टिकली जीवन से जोड़कर समझने का प्रयत्न करें | दोस्तों हर एक कांसेप्ट न्यूमेरिकल और सिद्धांत के द्वारा ही बनता है तो आप ज्यादा से ज्यादा न्यूमेरिकल और सिद्धांतों को समझने का प्रयास करें | दोस्तों फिजिक्स को एक बार पढ़ने के बाद आप उसे यदि छोड़ देंगे और अध्ययन नहीं करेंगे तो आपको फिजिक्स भूलने लगेगी | दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपको फिजिक्स में अच्छे अंक लाना है तो आपको जो अध्यापकों के द्वारा पढ़ाया जाए उसको घर जाकर रिवाइज करें और पढ़ी गई चीजों को दोहराते रहें | दोस्तों फिजिक्स को आप कभी भी रटने की कोशिश ना करें क्योंकि फिजिक्स मे हमारी जीवन से जुड़ी घटनाएं होती हैं |
नए सिलेबस को कैसे समझें –
वह तो कई बार क्या होता है कि हम परीक्षा की तैयारी बड़ी मेहनत के साथ करते हैं और फिर बाद में पता चलता है कि जो हमने पढ़ा वह परीक्षा में आया ही नहीं है | दोस्तों यदि आप सिलेबस के अनुसार नहीं पढ़ेंगे तो आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कभी नहीं ला सकते | दोस्तों प्रीवियस ईयर के पेपर को समझकर हम पेपर के पैटर्न को तो समझ सकते हैं लेकिन कभी-कभी जब सिलेबस बदल जाता है तब किस अध्याय से कितना आएगा इसके बारे में हमें अच्छी जानकारी रखनी होती है | दोस्तों याद रखें कि अगर परीक्षा से पहले अथवा पढ़ाई के दौरान आप के सिलेबस में कुछ बदलाव होता है तो आप सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी करें| सिलेबस को समझकर आप किस अध्याय से कितना पढ़ना है यह तय कर सकते हैं किस प्रकार के प्रश्नों को आप परीक्षा की दृष्टि से तैयार कर सकते हैं यह सब आप सिलेबस को समझकर ही कर सकते हैं |