Umaria GK History & Famous For उमरिया पर्यटक GK History

उमरिया जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

हेलो दोस्तों आज हम आपको मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के Umaria GK History & Famous For के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं । जिसमें हम आपको बताएंगे कि उमरिया जिले में प्रमुख रूप से कितने पर्यटक स्थल है।उमरिया जिले को सन 1998 में बनाया गया था। उमरिया जिला लाख और चमड़ा उद्योग के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है । 32 पहाड़ियों से घिरा बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान उमरिया में सन 1968 में स्थापित किया गया था । बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में घनत्व की दृष्टि से मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा टाइगर पाए गए हैं । सन 1993 में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर का दर्जा प्रदान किया गया है। मध्य प्रदेश की एक ग्राम एक सरोवर परियोजना उमरिया जिले से प्रारंभ की गई थी। उमरिया से नेशनल हाईवे 78 गुजरता है तथा यहां पर चंदियाखास का प्राचीन मंदिर अत्यधिक प्रसिद्ध है।

उमरिया जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल
देशभारत
राज्यमध्यप्रदेश
संभागशहडोल
जिला मुख्यालयउमरिया
जिलाउमरिया
तहसील5
विधानसभा2
उमरिया जिले की स्थापना1998
उमरिया जिले को किस जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया गया थाउमरिया जिले को शहडोल जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया गया था
उद्यानबांधवगढ़ नेशनल पार्क
परियोजनाएक ग्राम एक सरोवर परियोजना मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से प्रारंभ की गई थी
कारखानामध्य प्रदेश सरकार ने लाख बनाने का कारखाना उमरिया जिले में लगाया है।
सफेद शेरबांधवगढ़ नेशनल पार्क सफेद शेरों के लिए प्रसिद्ध है
बांधवगढ़ नेशनल पार्क की स्थापनासन 1968 में

उमरिया जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल निम्न है

☑️ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
☑️ संजय ताप विद्युत केंद्र
☑️ बांधवगढ़ किला
☑️ चांडिया
☑️ बिरसिंहपुर पाली मंदिर
☑️ शेष शैया
☑️ पनपथा वन्य जीव अभ्यारण
☑️ बघेल म्यूजियम
☑️ बांधवगढ़ ऐतिहासिक गुफा
☑️ बेल्हा मंदिर
☑️ पर्वत रोही पॉइंट
☑️ उमरिया का शिव मंदिर
☑️ ज्वालामुखी मंदिर
☑️ बडेरी
☑️ मानपुर

▶️ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है । इस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1968 में की गई थी। यहां आप शेर आसानी से देख सकते हैं । मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा राष्ट्रीय उद्यान है जो 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है । बाघों का गड़ बांधवगढ़ 468 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है । इस उद्यान में एक मुख्य पहाड़ है जो बांधवगढ़ कहलाता है। उमरिया शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाला अंतिम जिला है। इसे सन 1998 में शहडोल से अलग करके एक नया जिला बनाया गया था। मध्य प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान इसी जिले के अंतर्गत आता है । यह राष्ट्रीय उद्यान सात पहाड़ियों पर बना हुआ है जो सफेद शेरों के लिए प्रसिद्ध है । बाघों का सबसे ज्यादा घनत्व इसी राष्ट्रीय उद्यान में मिलता है। बघेल राजाओं ने रीवा से पहले बांधवगढ़ को ही अपनी राजधानी बनाया था जो अकबर की सेना के हमले में नष्ट हो गई।

▶️ संजय ताप विद्युत केंद्र उमरिया

उमरिया जिले में नर्मदा नदी के किनारे राजपूत राजाओं ने लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण करवाया था। पान और जोहिला इस जिले के प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है। मध्य प्रदेश सरकार ने लाख बनाने का सरकारी कारखाना यहीं पर लगाया है । प्रसिद्ध संजय ताप विद्युत केंद्र उमरिया जिले के अंतर्गत ही आता है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई योजना एक गांव एक तालाब के अंतर्गत सबसे ज्यादा तालाब उमरिया जिले में ही बने थे जो लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले बांधवगढ़ में बघेल राजा विक्रमादित्य ने बांधवगढ़ का किला बनवाया था । इसके अंतर्गत स्थित विष्णु मंदिर और शेषशाही तालाब अत्यंत प्रसिद्ध है। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में भारत का सबसे प्रसिद्ध बाघों का जोड़ा निवास करता है। इसमें नर बाघ का नाम चार्जर है और मादा बाघ का नाम सीता है। सीता बाघिन को नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका ने अपने मुख्य पृष्ठ पर छापा था । उमरिया जिले के अंतर्गत 5 तहसील और 2 विधानसभा आती हैं तथा यह दोनों ही विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

▶️ बांधवगढ़ किला Umaria

बांधवगढ़ किला मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है। बांधवगढ़ किला काफी पुराना एवं ऐतिहासिक पुरातात्विक स्थल है। यह किला उमरिया से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह किला 2000 वर्ष पूर्व बनाया गया था । इस किले को रीवा के राजा विक्रमादित्य सिंह ने बनवाया था । किले में जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता है जो घने जंगलों से होकर गुजरता है।

▶️ चांडिया

चांडिया उमरिया कटनी रोड पर लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चांडिया का सबसे महत्वपूर्ण स्थान देवी कालिका का एक छोटा सा मंदिर है । इस मंदिर के पास भगवान राम और माता जानकी का भी पुराना मंदिर स्थित है।

▶️ बीरसिंहपुर पाली मंदिर

यह मंदिर उमरिया से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर उमरिया शहडोल रोड पर स्थित है । यहां पर वीर सिंह देवी जी का मंदिर है जो काली जी का रूप है । यहां पर कुछ जैन मंदिर और जैन मूर्तियां भी हैं । यह मंदिर पाली बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है और पर्यटकों को रहने के लिए यहां आराम घर भी है। यहा नवरात्रि में मेले का आयोजन किया जाता है।

▶️ शेष सैया

यह स्थान उमरिया के बांधवगढ़ में स्थित है । यहां पर भगवान विष्णु की प्रतिमा ताला क्षेत्र में स्थित है । शेष शैया भगवान विष्णु की एक 65 फिट लंबाई लंबी प्रतिमा है । बांधवगढ़ पहाड़ पर स्थित शेष सैया बांधवगढ़ नेशनल पार्क में स्थित है। यह सैया के नाम से ही स्पष्ट है यहां पर भगवान विष्णु अपने साथ फन वाले नाग विश्राम करने की मुद्रा में विराजमान है । इस प्रतिमा की डिजाइन काफी प्राचीन है।

▶️ पनपथा वन्य जीव अभ्यारण

यह अभ्यारण उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रास्ते में ही स्थित है । यह एक सुंदर अभ्यारण है इस अभ्यारण में वनस्पति एवं जीवो की कई प्रजातियां देखी जा सकती है। इस अभ्यारण की स्थापना 1983 में हुई थी । यह 243 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।

▶️ बघेल म्यूजियम

यह संग्रहालय उमरिया के बांधवगढ़ में स्थित है। संग्रहालय में प्राचीन कांच के समान चित्रकला एवं दुर्लभ लेखों का एक अनूठा संग्रह है। इस संग्रहालय में राष्ट्रीय उद्यान के इतिहास के बारे में भी बताया गया है। संग्रहालय का सबसे आकर्षक हिस्सा रीवा के महाराज मार्तंड सिंह द्वारा बनाया गया था। यहां पर एंट्री भी बहुत कम है।

▶️ बांधवगढ़ ऐतिहासिक गुफा

यह गुफा उमरिया में बांधवगढ़ में स्थित है। यह बहुत प्राचीन गुफाएं हैं जो दसवीं शताब्दी के आसपास बनाई गई थी । यह ब्रह्मा विष्णु और महेश को समर्पित है। इन गुफाओं को बौद्ध काल के दौरान बनाया गया था । बाद में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की पहाड़ियों में 39 गुफाएं हैं। इन गुफाओं में ब्राह्मी लिपि में शिलालेख पाए गए हैं। इनमें से कुछ गुफाएं प्राकृतिक एवं कुछ गुफाएं मानव निर्मित भी हैं। जो 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है। इन गुफाओं में से एक गुफा है जिसे बादी गुफा कहा जाता है जो एक विशाल चट्टान में बनी है और इस गुफा में नक्काशी बहुत सुंदर है। इस गुफा में 9 कमरे हैं । इन कमरों में प्रकाश और हवा की उचित व्यवस्था भी है।

▶️ बेल्हा मंदिर

यह मंदिर उमरिया में बेल्हा गांव में स्थित है। यह मंदिर बेल्हा तलाब के किनारे स्थित बहुत पुराना मंदिर है । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर के आसपास अन्य छोटे मंदिर है। यहां पर आकर आपको शांति मिलती है।

▶️ पर्वतारोही पॉइंट

यह पर्वता रोही पॉइंट उमरिया में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में स्थित सबसे अद्भुत जगह है जो प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है। इस स्थान में साल और बांस के पेड़ लगे हुए हैं। यह जगह पर्यटकों के लिए मन की शांति के लिए आदर्श जगह है।

▶️ उमरिया का शिव मंदिर

उमरिया शहर में बहुत सारे मंदिर है जिनमें से यह मंदिर बहुत ही प्रमुख है। यह मंदिर उमरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक शिव मंदिर है जिसे सागार मंदिर के नाम से जाना जाता है यही पुराना मंदिर है जिसे हाल ही में पुनः निर्मित किया गया है। इसका द्वार अभी भी खजुराहो मॉडल में नक्काशी दार पत्थरों की मूर्तियों से सजाया गया है।

▶️ ज्वालामुखी मंदिर

यह मंदिर उमरिया शहर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। खजुराहो की मंदिरों के समान मंदिर है। किसी मारवाल मंदिर के रूप में जाना जाता है।

▶️ बडेरी

यह बांधवगढ़ में उमरिया से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । 16वीं और 17वीं शताब्दी में उमरिया से पहले रीवा रियासत की राजधानी थी। यहां पर 16 वीं शताब्दी में ठाकुर रणमत सिंह द्वारा बनाया गया न महल है । यह अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

▶️ मानपुर

मानपुर एक तहसील है यह जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । मानपुर तहसील में 84 ग्राम पंचायतें हैं। यहां पर प्रसिद्ध हनुमान कुंज आश्रम है।

Umaria GK History & Famous For उमरिया पर्यटक GK History Related FAQ’s

✔️ उमरिया जिले में कितनी तहसीलें हैं?

उत्तर- 5
✔️ उमरिया जिले में कितनी विधानसभा है?
उत्तर – 2

✔️ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- उमरिया

✔️ बांधवगढ़ का किला मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- उमरिया

✔️ ज्वालामुखी मंदिर मध्य प्रदेश के जिले में स्थित है?
उत्तर- उमरिया

✔️ पर्वतारोही पॉइंट मध्य प्रदेश के जिले में स्थित है ?
उत्तर- उमरिया

✔️ बेल्हा का मंदिर मध्य प्रदेश के जिले में स्थित है?
उत्तर- उमरिया

✔️ संजय ताप विद्युत केंद्र मध्य प्रदेश के जिले में स्थित है?
उत्तर- उमरिया

✔️ बघेल म्यूजियम मध्य प्रदेश के जिले में स्थित है?
उत्तर- उमरिया

Leave a Comment

Exit mobile version