Nagda GK History Updated 2024 नागदा जीके हिस्ट्री

नागदा जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

हैलो दोस्तों आज हम आपको मध्य प्रदेश के नागदा जिले के Nagda GK History Updated 2022 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि नागदा जिले में कौन-कौन से पर्यटक स्थल है ? नागदा को उज्जैन से अलग करके एक नया जिला बनाया गया है। नागदा उज्जैन संभाग के अंतर्गत आने वाला जिला है । यह मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में आता है। जिला मुख्यालय उज्जैन से नागदा की दूरी 57 किलोमीटर है ।

नागदा पश्चिमी रेलवे के मुंबई दिल्ली मार्ग पर चंबल नदी के तट पर स्थित है। नागदा शहर का कुल क्षेत्रफल 120 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है। समुद्र तल से नागदा शहर की ऊंचाई 500 मीटर है यानी 1736 फीट है । नागदा जिले में मुख्य रूप से हिंदी भाषा बोली जाती है । इसके अतिरिक्त यहां के निवासी मालवी और राजस्थानी भाषा का प्रयोग भी करते हैं। नागदा में स्थित नागदा रेलवे स्टेशन बहुत उपयोगी रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन इंदौर , रतलाम , उज्जैन शहरों का केंद्र है । जो बड़े पैमाने पर क्षेत्र की रेलवे जरूरतों को पूर्ति करता है।

नागदा जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल
देशभारत
राज्यमध्यप्रदेश
संभागउज्जैन
जिलानागदा
जिला मुख्यालयनागदा
तहसील
विधानसभा
प्रमुख फैक्ट्रीनागदा के लिए में बिरला फैक्ट्री लगाई गई है।
अर्थव्यवस्थानागदा जिले की अर्थव्यवस्था लघु कृषि, व्यापार एवं शिक्षा पर निर्भर है।
नागदा जिले का निकटतम बड़ा शहरनागदा जिले का निकटतम बड़ा शहर उज्जैन है।
बद्री विशाल मंदिरयह मंदिर नागदा जिले का प्रमुख मंदिर है।
कालेश्वर मंदिरकालेश्वर मंदिर नागदा जिले में स्थित है।
निकटतम रेलवे स्टेशननागदा रेलवे स्टेशन, रतलाम रेलवे स्टेशन, उज्जैन रेलवे स्टेशन।

🛑नागदा जिले का इतिहास

मालवा के इतिहास के अनुसार नागदा का प्राचीन नाम नागदाय मिलता है । नागदा नगर की अर्थव्यवस्था निम्न और लघु उद्योग, कृषि , व्यापार तथा शिक्षा पर निर्भर है । इसके अतिरिक्त नागदा नगर में ग्रेसिंग इंडस्ट्री भी है। जिसे बिड़ला फैक्ट्री के नाम से भी पहचाना जाता है। यह फैक्ट्री शहर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देती है।

🛑प्रसिद्ध स्थल

मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, जोत माता मंदिर, हनुमान मंदिर, नाकोड़ा धाम नागदा साईं मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर , खड़े हनुमान जी का मंदिर , कालेश्वर महाराज मंदिर, शिव हनुमान मंदिर, श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, राजेंद्र पुरी जैन ज्ञान मंदिर, बद्री विशाल मंदिर, ब्राह्मणी माता मंदिर जीसस क्राइस् चर्च, जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, नूराना मस्जिद आदि प्रमुख हैं।

नागदा जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल निम्न है

  • ☑️ मुक्तेश्वर महादेव मंदिर
    ☑️ श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर
    ☑️ नाकोड़ा धाम नागदा साईं मंदिर
    ☑️ बिडला मंदिर
    ☑️ कुंड वाली चामुंडा माता का मंदिर

➡️ मुक्तेश्वर महादेव मंदिर

मुक्तेश्वर महादेव मंदिर मध्य प्रदेश के नागदा जिले में स्थित है। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से दर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं।

➡️ श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश के नागदा जिले के अंतर्गत आता है। श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर हनुमान भगवान को समर्पित है।

➡️ नाकोड़ा धाम नागदा साईं मंदिर

नाकोड़ा धाम साईं मंदिर मध्य प्रदेश की उज्जैन संभाग के अंतर्गत आने वाले नागदा जिले में आता है। नाकोड़ा धाम साईं मंदिर भगवान साईं मंदिर को समर्पित है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से यहां पर पहुंचते हैं।

➡️ बिड़ला मंदिर

बिरला मंदिर अपनी बेस कीमती खूबसूरती के लिए विख्यात है। जिसमें दर्शन करने के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी नागदा पहुंचते हैं।

➡️ कुंड वाली चामुंडा माता का मंदिर

नागदा शहर में चंबल नदी के किनारे स्थित कुंड वाली चामुंडा माता का मंदिर अपनी प्राचीनता और चमत्कार के कारण बहुत ही प्रसिद्ध है। नागदा नगर में मुख्य रूप से दिवाली, दशहरा, क्रिसमस , महावीर जयंती, रक्षाबंधन, ईद, होली, रमजान, महाशिवरात्रि, बैशाखी नवरात्रि आदि पर्व मनाया जाता हैं। नागदा प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है।

Nagda GK History Updated 2024 नागदा जीके हिस्ट्री Related FAQ’s

👉 बद्री विशाल मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर- बद्री विशाल मंदिर मध्य प्रदेश के नागदा जिले में स्थित है।

👉 राजेंद्र पुरी जैन ज्ञान मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- नागदा जिले में ।

👉 ब्राह्मणी माता मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

उत्तर- ब्रह्माणी माता का मंदिर मध्य प्रदेश के नागदा जिले में स्थित है।

👉 नागदा को किस जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया गया था?
उत्तर- नागदा को उज्जैन जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया गया था।

👉 नागदा शहर का कुल क्षेत्रफल कितना है?

उत्तर- 120 वर्ग किलोमीटर।

Leave a Comment

Exit mobile version