Computer Based Questions For MP Police Constable Paper 2024

  1. कम्प्यूटर में स्मृति की क्षमता की इकाई है
    (i) बिट्स
    (ii) फुट,
    (iii) वॉट,
    (iv) उपरोक्त सभी।
  2. निम्न में से कम्प्यूटर का गुण नहीं हैतीव्र गति,
    (i) तीव्र गति
    (ii) संचय गति
    (iii) शून्य बुद्धि
    (iv) स्वचालन।
  3. ‘वैक्यूम ट्यूब’ का प्रयोग इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों में किया गया-
    (i) प्रथम पीढ़ी
    (ii) द्वितीय पीढ़ी,
    (iii) तृतीय पीढ़ी,
    (iv) पंचम पीढ़ी।
  4. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों में निम्न का प्रयोग किया गया
    (i) वैक्यूम ट्यूब, (ii) IC, (iii) ट्रांजिस्टर, (iv) चिप।
  5. निम्न में से कम्प्यूटर का प्रकार नहीं है-
    (i) डिजिटल कम्प्यूटर,
    (ii) एनालॉग कम्प्यूटर
    (iii) हाइब्रिड कम्प्यूटर,
    (iv) सिन्ड्रोम कम्प्यूटर
  6. PARAM-1000 है एक-
    (i) सुपर कम्प्यूटर,
    (ii) एनालॉग कम्प्यूटर,
    (iii) अल्ट्रा सुपर कम्प्यूटर,
    (iv) मेन फ्रेम कम्प्यूटर
  7. निम्न में से हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं है-
    (i) माउस, (ii) CPU, (iii) केबिल,
  8. निम्न में से निवेशी युक्ति है-
    (i) की-बोर्ड, (ii) प्रिण्टर, (ii) स्क्रीन,
  9. ‘जॉयस्टिक’ है,-
    (i) निर्गम युक्ति, (ii) निवेशी युक्ति, (iii) CPU
  10. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है
    (i) की-बोर्ड को, (ii) CPU को,
  11. अंक कुंजी (Numeric key) होती है
    (i) 1 से 9, (ii) 0 से 9, (iii) 1 से 10,
  12. 1 किलोबाइट में बाइट होती है
    (i) 1024, (ii) 1042. (iii) 10004
    (iv) 1204,

मैमोरी को दो भागों में बाँटा जा सकता है-(i) RAM (Random Access Memory) मुख्य जो कम्प्यूटर की अस्थायी मैमोरी है तथा (ii) ROM (Read Only Memory) जो कम्प्यूटर की स्थायी मैमोरी है। यहाँ यह बताना लाभप्रद है कि मुख्य मैमोरी अस्थाई होती है, इसका अर्थ है कि इसमें संग्रहीत डाटा विद्युत स्रोत को बन्द करते ही तुरन्त गायब हो जाते हैं।

(1) सहायक अथवा द्वितीयक मैमोरी यूनिट (Auxillary or secondary memory unit)-इसे बाह्य मैमोरी यूनिट (External memory unit) भी कहते हैं। यह संसाधन के दौरान बार-बार उपयोग में आने वाले आवश्यक निर्देशों अथवा सूचना को संग्रहीत करती है तथा इसका उपयोग रिकार्ड कार्य के लिए (अर्थात् परिणामों को स्टोर करने के लिए) किया जाता है। यह चुम्बकीय टेप (magnetic tape), फ्लॉपी (floppy), हार्ड डिस्क (hard disk) तथा कॉम्पेक्ट डिस्क (compact disk) के रूप में होती है। इन युक्तियों की संग्रहण क्षमता (storing capacity) बहुत अधिक होती है तथा ये अपेक्षाकृत सस्ती होती हैं, लेकिन मुख्य मैमोरी की तुलना में इन युक्तियों का अभिगम (access) बहुत धीमा होता है। में

(2) नियन्त्रक यूनिट (Control Unit)-नियन्त्रक यूनिट सम्पूर्ण कम्प्यूटर निकाय का प्रबन्ध तन्त्र (manager) है तथा इसके सभी भागों में सामंजस्य बैठाता है, यद्यपि यह डाटा का किसी भी प्रकार से संसाधन नहीं करता है। यह यूनिट प्रोग्राम निर्देशों के क्रियान्वयन को वरण क्रिया करके (selecting), व्याख्या करके (interpreting) तथा देखकर (seeing) उनके क्रम को बनाये रखती है तथा सम्पूर्ण निकाय के ऑपरेशन को दिशा निर्देश देती है। इसके प्रमुख कार्य निम्नवत् हैं-

(i) यह निवेशी युक्ति से मैमोरी में तथा फिर मैमोरी से ALU में डाटा स्थानान्तरण के लिए आदेश पारित करती है।

(ii) यह निर्देशों (instructions) की एक-एक करके व्याख्या करती है तथा फिर उन्हें क्रम से ऑपरेशन के लिए निर्देशित (direct) करती है।

Leave a Comment

Exit mobile version