Bageshwar Dham me arji kaise lagaye 2024 / घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाए

Bageshwar Dham me arji kaise lagaye / घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाए

हैलो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं आप घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं इसके बारे में आपको मैं विस्तृत जानकारी दूंगा। जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार से घर से अर्जी लगा सकते हैं । दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से बागेश्वर धाम की संपूर्ण जानकारी को देख और पढ़ सकते हैं हमारी वेबसाइट में बागेश्वर धाम की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

दोस्तों यदि आप भूत प्रेत जादू टोना की बाधा से परेशान हैं तो आपको काला कपड़ा लेना है यदि आप विवाह संबंधी परेशान हैं जैसे विवाह नहीं हो रहा है लड़का या लड़की का किसी में से तो आप को पीला कपड़ा लेना है और इसके अलावा सभी समस्याओं के लिए आपको लाल रंग का कपड़ा लेना है अर्जी लगाने के लिए आपको मांस मदिरा लहसुन प्याज को छोड़ना पड़ेगा।

Bageshwar Dham me arji kaise lagaye / घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाए
Country India 
StateMadhya Pradesh 
District Chhatarpur 
Tahsil Rajnagar 
ThanaBamitha 
Bageshwar dham में कार्यकर्ताओ की संख्या 
Bageshwar dham मे आने वाली सम्पूर्ण चड़ोत्तरी से से क्या होता है गरीब एवं निर्धन कन्याओं का विवाह सम्मेलन किया जाता हैं 
बागेश्वर धाम कैसा तीर्थ स्थल हिन्दू धार्मिक तीर्थ स्थल है 
बागेश्वर धाम में भक्तों रुकने की व्यवस्था कैसी है निशुल्क है 
  • 🛑जिस दिन आप अर्जी लगाएं उस दिन से लहसुन प्याज मांस मदिरा खाना छोड़ दे एक लाल रंग के कपड़े में नारियल को बांध करके अर्जी लगा देना है।
  • 🛑उसके बाद एक मंत्र बोलना है ” ओम बागेश्वराय नमः ” मंत्र की पूरी एक माला करनी है लहसुन प्याज छोड़ देना है घर बैठे आप इस विधि को कर सकते हैं नारियल को अपने पूजा मंदिर में रख लेना है। भविष्य में जब बागेश्वर धाम आए तो उस नारियल को बागेश्वर धाम आकर के धाम पर बांध दें और यदि ना आप पाए तो घर पर ही बांधे रखें ।
  • 🛑अब दोस्तों आपके मन में एक सवाल आता होगा कि हमने अर्जी लगाई वह स्वीकार हुई कि नहीं हुई। तो इसका उपाय है। जो अर्जी बांधेगा। वह 4 दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन करें । गृहस्थ का नहीं। और मंत्र का लगातार अनवरत रूप से जाप करें। अगर अर्जी सच्ची श्रद्धा से लगाई और श्री बागेश्वर बालाजी सतगुरु भगवान सन्यासी बाबा जिनके पास 46000 सेना है ।
  • 🛑उन्होंने अगर आपकी अर्जी स्वीकार की तो स्वप्न में लगातार दो दिन तक बंदर दिखाई देंगे । यह प्रत्यक्ष प्रमाण है बागेश्वर बालाजी के दरबार का। 2 दिन घर के किसी सदस्य को स्वप्न में बंदर दिखाई दिए तो समझ जाइए हमारी अर्जी स्वीकार कर ली है।

⏹️ एक बार मे अर्जी स्वीकार ना हो तो क्या करें

अगर आपको बंदर दिखाई नहीं दिए तो समझ जाइए अर्जी स्वीकार नहीं हुई है दूसरे मंगलवार या शनिवार को फिर से अर्जी लगाइए। और कहना है हे बागेश्वर बालाजी हे सन्यासी बाबा हे कलयुग के राजा हम पर कृपा करो हम पर दया करो हम आपके दर पर आते रहेंगे आपके दर्शन के लिए हम आते रहेंगे । हम पर दया करो हम पर कृपा करो हे बागेश्वर बालाजी हमारी अर्जी स्वीकार करो ।

⏹️ बचपन में परिवार की आर्थिक स्थिति खराब

बागेश्वर महाराज ने 9 से 10 साल की उम्र से ही कथा करना प्रारंभ कर दिया था। बागेश्वर महाराज पहले अपने आस-पास के गांव में और अपने ही गांव में घर घर जाकर के कथा सुनाते थे जब वह छोटे थे। बागेश्वर महाराज जी के ऊपर उनके दादा गुरु की कृपा बनी रही है । बागेश्वर महाराज जी के ऊपर दादा गुरु का सदैव हाथ रहा है और बागेश्वर महाराज दादा गुरु जी के आशीर्वाद से सदैव उनके मार्गदर्शन पर चलते रहे। बागेश्वर महाराज जी पर बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा बनी रही हैं।

⏹️ बागेश्वर धाम, हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थल

बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आप बस ट्रेन एवं हवाई यात्रा से पहुंच सकते हैं। बागेश्वर धाम की सच्चाई जानने के लिए बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल आए लेकिन उनको भी खाली हाथ लौटना पड़ा और लास्ट में वह भी नतमस्तक होकर के बागेश्वर बालाजी सरकार से आशीर्वाद लेकर के गए । ऐसी बागेश्वर बालाजी सरकार की बागेश्वर धाम पर कृपा है। बागेश्वर धाम बहुत ही प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है। बागेश्वर धाम में बड़े-बड़े मंत्री विधायक और वीआईपी लोग बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

⏹️ बागेश्वर धाम सिद्धपीठ आश्रम गढ़ा

दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि बागेश्वर धाम किस देश और किस राज्य में स्थित है तो मैं आपको बता दूं कि बागेश्वर धाम भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली राजनगर तहसील में स्थित ग्राम गड़ा में स्थित है। बागेश्वर धाम एक बहुत अच्छा दर्शनीय स्थल है। बागेश्वर धाम को बागेश्वर सिद्ध पीठ आश्रम के नाम से भी जाना जाता है।

⏹️ बागेश्वर महाराज के बचपन के मित्र

बागेश्वर महाराज जी के बचपन के मित्र डॉक्टर शेख मुबारक जी थे। शेख मुबारक जी बमीठा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुरारन के रहने वाले हैं। डॉक्टर शेख मुबारक जी ने बागेश्वर महाराज जी की बहुत सहायता की। एक समय जब बागेश्वर महाराज जी के पास अपनी बहन की शादी के लिए रुपए नहीं थे तब डॉक्टर शेख मुबारक जी ने उनको ₹20000 दिए थे और बागेश्वर महाराज की बहन की शादी में बहुत सहयोग दिया था।

⏹️ बागेश्वर महाराज की शिक्षा

बागेश्वर महाराज मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली राजनगर तहसील के ग्राम गढ़ा के रहने वाले हैं बागेश्वर धाम महाराज जी की शिक्षा 1 से 8 तक अपने ही गांव ग्राम गढ़ा में पूरी हुई । इसके बाद महाराज जी की 9वी से 12वीं तक की शिक्षा सरकारी स्कूल गंज से पूरी की। इसके बाद महाराज जी ने प्राइवेट b.a. किया। बागेश्वर महाराज जी जब स्कूल में पढ़ते थे। तो वह स्कूल बहुत कम जाते थे फिर भी बागेश्वर महाराज कभी भी किसी भी विषय में फेल नहीं हुए क्योंकि उनके ऊपर बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा थी।

⏹️ बागेश्वर महाराज जी ने कठोर तपस्या एवं परिश्रम किया

बागेश्वर महाराज ने बचपन से ही गंभीर परिस्थितियों से जूझते रहे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और वह अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे जिससे कि आज उनको बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा प्राप्त हुईं। बागेश्वर बालाजी सरकार का आशीर्वाद मिला। जिससे कि आज वही देश , दुनिया में प्रसिद्ध है।

⏹️ बागेश्वर धाम में 3 पीढ़ियों से चलता आ रहा दरबार

बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार का दरबार लगातार तीन पीढ़ियों से चलता आ रहा है। इसके पहले बागेश्वर महाराज जी के दादा गुरु दरबार लगाते थे। तीसरी पीढ़ी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग जी के द्वारा यह दरबार लगाया जा रहा है। बागेश्वर महाराज जी के द्वारा विदेशों में भी कथा और दरवाजों का आयोजन किया जा रहा है। बागेश्वर महाराज जी का एक ही लक्ष्य की सत्य सनातन धर्म का प्रचार प्रचार करना है साथ ही कथाओं के माध्यम से लोगों को भगवान से जोड़ना है।

घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी FAQ’s

🛑 बागेश्वर धाम की बमीठा से दूरी कितनी है

उत्तर बागेश्वर धाम बमीठा से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

🛑 बागेश्वर महाराज जी के द्वारा कितने दिन कथा का आयोजन किया जाता है?

उत्तर- 5 या 7 दिन।

🛑बागेश्वर धाम के पुजारी का नाम क्या है?

उत्तर – बागेश्वर धाम के पुजारी का नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग है।

🛑 बागेश्वर धाम में कितने कार्यकर्ता बाला जी सरकार की सेवा में लगे हैं?

उत्तर- लगभग 1000 सेवक कार्य करते हैं।

🛑 बागेश्वर धाम की सतना से दूरी कितनी है?

उत्तर- बागेश्वर धाम की सतना से दूरी 120 किलोमीटर है।

⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा?क्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंजक्लिक करें
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free noक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ताक्लिक करें
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरीक्लिक करें
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MPक्लिक करें

Leave a Comment

Exit mobile version