बागेश्वर धाम चर्चा में क्यों है? Bageshwar dham famous kyu hai?
हेलो दोस्तों आज मैं आपको बागेश्वर धाम के बारे में बताने जा रहा हूं । बागेश्वर महाराज जी और बागेश्वर धाम चर्चाओं में क्यों है इसकी जानकारी में आपको बहुत ही डिटेल से देने जा रहा हूं । आप हमारी वेबसाइट पर बागेश्वर धाम की संपूर्ण जानकारी को देखना ना भूलें क्योंकि हमारी वेबसाइट पर बागेश्वर महाराज की और बागेश्वर धाम की संपूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी जिससे कि यदि आप भविष्य में कभी बागेश्वर धाम जाते हैं तो आपको वहां पर पहुंचने में बहुत ही सरलता होगी और कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।
बागेश्वर धाम चर्चा में क्यों है? Bageshwar dham famous kyu hai? | |
देश | भारत |
राज्य | मध्य प्रदेश |
जिला | छतरपुर |
तहसील | राजनगर |
थाना | बमीठा |
बागेश्वर धाम में भोजन करने की व्यवस्था | अनपूर्णा रसोई में निशुल्क प्रसाद वितरण |
बागेश्वर धाम की शिष्य मंडली कितनी है | बहुत बड़ी है |
बागेश्वर धाम का मंत्र | ॐ बागेश्वराय नमः |
2023 कितने विवाह विवाह सम्मेलन में करवाए गए थे | 108 विवाह |
बागेश्वर धाम बहुत ही प्रसिद्ध हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थल है। बागेश्वर धाम में हनुमान जी महाराज और सन्यासी बाबा विराजमान है। बागेश्वर धाम भारत और विश्व में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। बागेश्वर धाम में श्रद्धालु पूरे देश और विदेश से बागेश्वर बाला जी सरकार की दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
✔️ बागेश्वर महाराज जी का संदेश” गौशाला नहीं उपाय एक हिंदू एक गाय”
बागेश्वर महाराज जी का कहना है कि प्रत्येक घर में एक हिंदू और एक गाय का होना बहुत जरुरी है।
दोस्तों यदि आप बागेश्वर धाम में आए तो आपको सबसे पहले भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में आना पड़ेगा । छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़ा में बागेश्वर बालाजी सरकार और बागेश्वर धाम स्थित है। बागेश्वर महाराज देश, दुनिया में प्रसिद्ध है।
- 🔥बागेश्वर महाराज की बहुत सी कथाओं का आयोजन पूरे भारत में और विश्व में हो रहा है बागेश्वर महाराज जी का एक ही लक्ष्य है की सत्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है और महाराज जी की लोगों से अपील है कि हिंदू सनातन धर्म का प्रचार प्रसार जरूर करें । तभी जाकर के भारत एक हिंदू राष्ट्र बन पाएगा ।
- 🔥प्रत्येक हिंदू अपने घर के बाहर ध्वज पताका और अपने घर के दरवाजे पर जय श्री राम और सीताराम जरूर लिखें क्योंकि बागेश्वर महाराज अभी कुछ ही दिनों पहले मॉरीशस की यात्रा के लिए गए हुए थे तो उन्हें मॉरीशस में अधिकांश घरों में बाहर हिंदू पताका और जय श्री राम लिखा हुआ मिला था।
✔️ प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़
बागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रत्येक मंगलवार को लगभग 6 से 7 लाख भक्त बागेश्वर धाम पहुंचते हैं और इसी के साथ प्रत्येक शनिवार को तीन से चार लाख भक्त बागेश्वर में पहुंचते हैं बागेश्वर धाम जाकर के बागेश्वर बालाजी सरकार के दर्शन करते हैं बागेश्वर धाम एक ऐसा धाम है जहां पर जाने से आपकी सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं। बागेश्वर धाम बहुत ही अच्छा धार्मिक तीर्थ स्थल है । बागेश्वर धाम के पुजारी जी का नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग जी है। बागेश्वर महाराज जी की बहन , भाई और उनके माता-पिता है।
✔️ बागेश्वर धाम के निकटतम हवाई अड्डा
बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आपको छतरपुर जिले से बस उपलब्ध रहती हैं और आस पास के सभी जिलों से बस उपलब्ध रहती हैं। यदि आप दूसरे राज्य से यात्रा करते हैं तो आपको ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध रहती हैं। विदेश से हवाई जहाज के द्वारा यात्रा करते हैं तो आपको निकटतम हवाई अड्डा बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए खजुराहो हवाई अड्डा है । खजुराहो हवाई अड्डा राष्ट्रीय हवाई अड्डा है । छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है दोस्तों यदि आप छतरपुर बस स्टैंड से होते हुए जाते हैं तो आप बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते है।
✔️ निशुल्क अन्नपूर्णा रसोई प्रसाद वितरण
बागेश्वर धाम में निशुल्क अन्नपूर्णा रसोई भंडार चलाया जा रहा है । बागेश्वर धाम में प्रत्येक मंगलवार को लगभग 7 से 8 लाख लोग अन्नपूर्णा रसोई से प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसी प्रकार से प्रत्येक शनिवार को 3 से 4 लाख लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा रसोई में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लगे हुए हैं बागेश्वर धाम अन्नपूर्णा रसोई में प्रसाद बनने के पश्चात सबसे पहले प्रसाद भगवान को चढ़ाया जाता है इसके बाद बागेश्वर धाम में प्रतिदिन अन्नपूर्णा रसोई प्रसाद वितरण भक्तों को किया जाता है। जो कि बिल्कुल निशुल्क है बागेश्वर धाम में बहुत ही अच्छा लगता है। बागेश्वर धाम एक ऐसा स्थान है जहां पर श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं को लेकर के पहुंचते हैं। और बागेश्वर बालाजी सरकार की ऐसी कृपा है कि उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
✔️ ट्रेन सुविधा उपलब्ध
दोस्तों बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आपको महोबा, खजुराहो, बांदा ,कानपुर, टीकमगढ़, छतरपुर ,ललितपुर, बीना, भोपाल, विदिशा ,उज्जैन, इंदौर , इलाहाबाद प्रयागराज , दिल्ली, अहमदाबाद, वाराणसी आदि बड़े-बड़े शहरों से ट्रेन उपलब्ध है तो अब बागेश्वर धाम बड़े ही आनंद पूर्वक बागेश्वर धाम पहुंचकर के बालाजी सरकार के दर्शन कर सकते हैं ।
- 🛑 बागेश्वर धाम यदि आप सतना ,रीवा ,सीधी, सिंगरौली ,जबलपुर, पन्ना से होते हुए आते हैं तो आपको वहां से बस सुविधा उपलब्ध रहती हैं तो आप बहुत ही आसानी के साथ बस के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं क्योंकि पन्ना जिले से बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- 🛑 बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए श्रद्धालु ट्रेनों का सफर करते हैं। ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से पहुंचते हैं । इसके अलावा श्रद्धालु अपने अपने पर्सनल वाहन से भी आते हैं ।
✔️ बागेश्वर धाम में प्रेतराज का दरबार
बागेश्वर में प्रेतराज का दरबार भी लगाया जाता है। जिसमें बहुत दूर-दूर से भूत प्रेतों से परेशान लोग बागेश्वर धाम पहुंचते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान भी बागेश्वर बालाजी सरकार की कृपा से हो जाता है। वह बागेश्वर धाम रोते ही आते हैं और बागेश्वर धाम से वापस हंसते हुए जाते हैं यह बागेश्वर धाम की अद्भुत लीला है। बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार की कृपा से ही सब चल रहा है। बागेश्वर धाम एक ऐसा धाम है जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या और भक्तों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। बागेश्वर धाम महाराज जी से विदेशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी मिल चुके हैं। बागेश्वर धाम महाराज जी से बड़े-बड़े नेता, मंत्री, विधायक लोग और वी आई पी लोग भी मिल चुके हैं।
बागेश्वर धाम चर्चा में क्यों है? FAQ’s
✅ बागेश्वर धाम किसके लिए समर्पित है?
उत्तर- बागेश्वर धाम हनुमान जी महाराज और सन्यासी बाबा के लिए समर्पित है।
✅ बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा कौन सा है?
उत्तर- बागेश्वर पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो हवाई अड्डा है।
✅ खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- खजुराहो से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बागेश्वर धाम है।
✅ दरियागंज रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?
उत्तर- दरियागंज रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 7 किलोमीटर है।
⚫️बागेश्वर धाम की महिमा : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? टोकन कब मिलेगा? | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham के नाम पर Fraud धोखाधड़ी : बागेश्वर धाम गढ़ागंज | क्लिक करें |
⚫️Bageshwar Dham Contact No : Bageshwar Dham Toll free no | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम कहाँ है? : Bageshwar Dham Kahan Hai? – जाने का रास्ता | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं सागर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️छतरपुर से बागेश्वर धाम गढ़ा की दूरी | क्लिक करें |
⚫️बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Bageshwar Dham MP | क्लिक करें |