Neemuch History GK नीमच जिले का हिस्ट्री जीके 2024 New Updated

नीमच जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल

हेलो दोस्तों आज हम आपको मध्य प्रदेश की नीमच जिले के Neemuch History GK के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे कि नीमच जिले में कौन-कौन से पर्यटक स्थल स्थापित किए गए हैं। सन 1998 में मंदसौर से अलग करके नीमच को एक नया जिला बनाया गया था। नीमच में ही एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी अफीम फैक्ट्री स्थापित की गई है। नीमच नगर की स्थापना सन 1818 में की गई थी तथा यही 3 जून 1857 को मध्य प्रदेश 1857 का स्वतंत्रता संग्राम प्रारंभ हुआ था। नीमच में सीआरपीएफ का ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया गया है तथा नीमच एल्केलोयड के लिए अधिक प्रसिद्ध है। 11 दिसंबर सन 2001 को नीमच के झातला गांव में मध्य प्रदेश का प्रथम ग्राम न्यायालय स्थापित किया गया था। पहला गरीब बैंक नीमच में स्थापित किया गया था।

नीमच जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल
देशभारत
राज्यमध्यप्रदेश
संभागउज्जैन
जिला मुख्यालयनीमच
जिलानीमच
तहसील6
विधानसभा3
नीमच जिले की स्थापना1998
नीमच जिले को किस जिले से अलग करके एक नया जिला बनाया गयामंदसौर जिले से
मध्य प्रदेश का पहला ग्राम न्यायालयमध्य प्रदेश का पहला ग्राम न्यायालय नीमच जिले के झातला गांव में लगाया गया।
नीमच जिले का आकारहृदय के समान
पहला गरीब बैंकमध्य प्रदेश का पहला गरीब बैंक नीमच जिले में खोला गया।
सीआरपीएफ का ट्रेंनिंग सेंटरसीआरपीएफ ने अपना ट्रेनिंग सेंटर नीमच जिले में बनाया है।
साहित्यकार बालकवि बैरागी जी का जन्म स्थलीनीमच जिले में

▶️ सीआरपीएफ की जन्मस्थली नीमच

नीमच मध्य प्रदेश का तीन ओर से राजस्थान से घिरा हुआ जिला है मध्यप्रदेश में 1857 की क्रांति की शुरुआत 30 जून को नीमच छावनी से हुई थी । सन 1998 में मंदसौर से अलग कर नीमच को नए जिले के रूप में मनाया गया था। नीमच जिले की बनावट मानव के हृदय के समान है। मध्यप्रदेश में पुलिस नीमच को सीआरपीएफ की जन्म स्थली भी कहा जाता है। कुकड़ेश्वर महादेव का मंदिर इस जिले में स्थित है । मध्य प्रदेश का पहला ग्राम न्यायालय नीमच जिले जावद तहसील के झातला गांव में लगाया गया था।

नीमच जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल-

➡️ शाहबुद्दीन औलिया उर्स नीमच
➡️ बालकवि बैरागी जी की जन्मस्थली
➡️ किलेश्वर महादेव मंदिर
➡️ सुखानंद जी आश्रम
➡️ नव तोरण मंदिर
➡️ गांधी सागर अभ्यारण
➡️ मोरवन
➡️ भादवा माता मंदिर
➡️ सीताराम सागर
➡️ शेर पार्क
➡️ नागाबावदी नौकायन हाउस
➡️ ऑक्टरलोनी इमारत
➡️ नयागांव
➡️ रतनगढ़
➡️ जीरन का किला
➡️ डीकेन

✔️ शहाबुद्दीन औलिया उर्स नीमच

नीमच जिले में हर साल शहाबुद्दीन औलिया उर्स आयोजन होता है। नीमच जिले से निकलने वाली नई विधा और अमृत मंथन जैसे अखबार राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा डी के ने असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मध्यप्रदेश में गांधीजी के प्रतिनिधि के रूप में काम किया । इनकी सबसे प्रसिद्ध रचना अकाल तांडव थी। बाबा डी के का जन्म नीमच में ही हुआ था। अंग्रेजों ने प्रसिद्ध ऑक्टरलोनी इमारत का निर्माण कराया।

✔️ साहित्यकार बालकवि बैरागी जी की जन्मस्थली

नीमच जिले के अंतर्गत राजस्थान से सटा हुआ एक छोटा सा कस्बा आठाना है जो कपड़ों पर अपनी रंगीन चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध है । इस चित्रकारी को आठाना प्रिंट कहा जाता है। मध्यप्रदेश में नीमच जिले का नया गांव अपने सीमेंट कारखानों के लिए प्रसिद्ध है । तिलस्मा महादेव का मंदिर कोटा जगमंदिर और भीम ताल टैंक ये सभी नीमच जिले में आते हैं। प्रसिद्ध साहित्यकार बालकवि बैरागी और इतिहासकार बाडकर दोनों का ही जन्म नीमच जिले में हुआ था। नीमच जिले के अंतर्गत 6 तहसील और 3 विधानसभा आती है।

✔️ श्री किलेश्वर महादेव मंदिर

किलेश्वर महादेव मंदिर मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक धार्मिक पर्यटक स्थल है। यहां पर भगवान शिव के दर्शन के लिए हजारों भक्त मंदिर में आते हैं । यहां पर शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यहा त्यौहार पर नगर परिषद नीमच द्वारा व्यवस्थित एवं प्रबंधित किया जाता है। यहां पर आपको शांति का अनुभव होता है।

✔️ सुखानंद जी आश्रम

सुखानंद जी आश्रम एक प्राचीन रॉक गुफा में राजस्थान की सीमा पर नीमच से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां सिर्फ का एक मंदिर है यह जगह बहुत सुंदर है । इस जगह पर वर्ष में दो बार मेले का आयोजन किया जाता है। एक श्रावण महीने की हरियाली अमावस्या में और दूसरा वैशाख पूर्णिमा में आयोजित किया जाता है।

✔️ नव तोरण मंदिर

भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर नीमच के खोर में स्थित है । 11वीं शताब्दी में इस मंदिर में भगवान विष्णु की आकर्षक एवं विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। भगवान विष्णु की प्रतिमा यहां पर वराह रूप में देखी जा सकती है। यह मंदिर चित्तौड़गढ़ से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

✔️ गांधी सागर अभ्यारण

गांधी सागर अभ्यारण एक वन्य जीव अभ्यारण है जो मध्यप्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले के उत्तरी सीमा पर स्थित है। यह भारत में राजस्थान राज्य के निकट 368.62 किलोमीटर वर्ग के क्षेत्र में फैला हुआ है। चंबल नदी अभ्यारण से होकर के गुजरती है और दो भागों में विभाजित कर देती है। पश्चिमी भाग नीमच में है और पूर्व भाग मंदसौर हिस्से में है।

✔️ मोरवन बांध

नीमच से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोरवन बांध स्थित है और यह यात्रा के लिए बहुत सुंदर जगह है बांध घागरी नदी पर बनाया गया है और मुख्य रूप से आसपास के स्थानों पर सिंचाई और पानी की आपूर्ति के लिए उपयोग किया जाता है । यहां पर नौकायन सुविधाएं भी उपलब्ध है। यहां पर पहुंचने के लिए लगातार बसें उपलब्ध रहती हैं। गांधी सागर बांध यह मध्य प्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले में स्थित है। यह 64 मीटर ऊंचे चिनाई गुरुत्वाकर्षण बांध है। बिजली उत्पादन के बाद जारी पानी का उपयोग जवाहर सागर बांध में विद्युत उत्पादन में किया जाता है और कोटा बैराज के माध्यम से सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है ।

✔️भादवा माता मंदिर

भादवा माता मंदिर नीमच शहर से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्थित है । ऐसा माना जाता है कि मंदिर परिसर में स्थित बावडी में जो भी स्नान करता है उसके रोग और दर्द सारे दूर हो जाते हैं । यहां पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है यहां पर लकवा और अंधे लोग भी ठीक हो जाते हैं।

Neemuch History GK

✔️ सीताराम सागर

यह बांध 1960 में नीमच के लिए जल आपूर्ति स्रोत के रूप में बनाया गया था । यह नीमच के दक्षिण में 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

✔️ शेर पार्क

शेर पार्क नीमच शहर के वीर पार्क रोड पर स्थित है । यह बच्चों के बीच लोकप्रिय है। यहां पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले , फिसल पट्टी एवं पशुओं के स्टेच्यू भी हैं ।

✔️ नागाबावदी नौकायान हाउस

यह एक थीम पार्क है। यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बनाया गया है और केवल रविवार को खुलता है।

✔️ ऑक्टरलोनी इमारत

अठाना रतलाम जिले का खूबसूरत नगर राजस्थान से सीमा पर लगा हुआ है। यह नीमच शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । अठाना नंदन प्रिंट के लिए मशहूर है इस प्रिंट की खासियत है कि इसमें परंपरागत चमकीले रंगों का प्रयोग किया जाता है ।
सुखा नंद महादेव यहां का नजदीकी दर्शनीय स्थल है। और यहां पर कृष्ण महल भी स्थित है।

✔️ नयागांव

रतलाम जिले से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पश्चिम में स्थित है। इसकी सीमा राजस्थान से मिलती है। चित्रकूट पहाड़ियों पर स्थित बसा नयागांव सीमेंट प्लांट के लिए लोकप्रिय है। राष्ट्रीय राजमार्ग 68 यहीं से होकर गुजरता है । यहां से 90 किलोमीटर दूर आठाना नगर है।

✔️ रतनगढ़

नीमच से 62 किलोमीटर दूर रतनगढ़ नगर स्थित है। यह अरावली पर्वत की गोद में बसा हुआ है यहां पर कई सारे दर्शनीय स्थल हैं जैसे तिलस्मो महादेव मंदिर, किशोर सागर ,कोटा का जग मंदिर आदि।

✔️ जीरन का किला

जीरन का किला नीमच जिले से 21 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक तथा सुंदर नगर जीरन हैं यहां पर जीरन के किले का एक विशेष महत्व है इस किले में इतिहास के कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। जीरन नगर में एक सुंदरसा तालाब है भगवान शंकर की प्राचीन मूर्ति भी स्थित है।

✔️ डीकेन

नीमच से 40 किलोमीटर दूर स्थित डीकेन एक छोटा सा नगर है । डीकेन के पास गोंदिया महादेव प्राचीन स्थल है। इंदौर एयरपोर्ट नीमच का निकटतम हवाई अड्डा है।

Neemuch History GK नीमच जिले का हिस्ट्री जीके 2022 New FAQ’s

➡️ मध्य प्रदेश का पहला गरीब बैंक किस जिले में स्थापित किया गया?
उत्तर- नीमच

➡️ एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी अफीम फैक्ट्री मध्य प्रदेश के किस जिले में लगाई गई है?
उत्तर- नीमच

➡️ सीआरपीएफ सेंटर ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना मध्य प्रदेश के जिले में की गई है?
उत्तर- नीमच

➡️ नीमच जिले से निकलने वाली प्रमुख दो अखबार कौन-कौन से हैं?
उत्तर- नई विधा और अमृत मंथन

➡️ नीमच जिले की आकृति बनावट में किसके समान है?
उत्तर- हृदय के समान

➡️ सन 1857 की क्रांति की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस जिले से की गई थी?
उत्तर- नीमच जिले से

Leave a Comment